पनीर सोया कीमा स्टफ्ड (वेज मोमोज) रैपर डम्पलिंग

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051

#goldenapron2
#वीक7
#बुक
#राज्य _नार्थ ईसटन इंडिया 18to24/11/19
#पोस्ट1
आज मैंने नार्थ ईसटन इंडिया सटेयल से एक बहुत टेस्टी और वैज कीमा मोमौज की रेसिपी तैयार की है..आइए शुरु करते रेसिपी बनना नार्थ में इस तरह से तैयार होती हैं....

पनीर सोया कीमा स्टफ्ड (वेज मोमोज) रैपर डम्पलिंग

#goldenapron2
#वीक7
#बुक
#राज्य _नार्थ ईसटन इंडिया 18to24/11/19
#पोस्ट1
आज मैंने नार्थ ईसटन इंडिया सटेयल से एक बहुत टेस्टी और वैज कीमा मोमौज की रेसिपी तैयार की है..आइए शुरु करते रेसिपी बनना नार्थ में इस तरह से तैयार होती हैं....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. डो के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/4 कप पानी
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचतेल
  6. मोमोज स्टाफिग के लिए
  7. 1 बडा बाउल पनीर
  8. 1 बडा बाउल सोया ग्रैन्यूल्स (सोयाबीन चूरा)
  9. 1बडा साईज बारीक कटा हुआ प्याज
  10. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  11. 2 बड़े चम्मच बारीक कटा कटा हरा धनिया
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मच सोया सॉस
  15. 1 बडा चम्मच मखन
  16. 1 छोटा बारीक कटा हरा प्याज और
  17. आवश्यकता अनुसारहरी पतीया बारीक कटी हुई
  18. मोमौज बनाने के लिए स्टीमर तेल से ग्रीस करा हुआ
  19. आवश्यकता अनुसारसाथ में सर्व करने के लिए मोमौज की तीखी वाली लाल चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदे से डो तैयार करे एक बडा बरतन ले उसमें मैदा,नमक,तेल डाल मिकसकरे फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर चीकना_ मुलायम डो लगा कर तैयार करे अब इसे15से20मिनट रैस्ट के लिए रख दे..फिर मोमौज की बीच की सटफिग बना कर तैयार करे एक दूसरा बडा बाउल ले उसमें सटफिग की सारी सामग्री डाल कर अछे से मिला ले सटफिग बन कर अब तैयार है अब डो को जरा सा ओर मसलते हुए एक पेडा लेकर उससे छोटी छोटी लोई बना ले रोल करते हुए फिर बीच में बनाई सटफिग से

  2. 2

    एक_एक बडा चम्मच सटफिग डाल कर मोमौज की शेप दे साथ में स्टीमर मे पानी उबाले ओर मोमौज को15से20के लिए सटीम कर के मोमौज तैयार करे और इसे मोमौज चटनी के साथ गरमा गरम डलीशीज डमपलिनगस रेसिपी को सर्व करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

कमैंट्स

Similar Recipes