वेज क्रिसपी (Veg crispy recipe in hindi)

Pooja Sharma
Pooja Sharma @pooja_homekitchen
Amritsar

वेज क्रिसपी (Veg crispy recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1फूलगोभी मोटे फूलों में कटी हुई
  2. 3-4शिमला मिर्च क्यूब आकार में कटी हुई
  3. 1ब्रोकली मोटे फूलों में कटी हुई
  4. जरूरत के अनुसारथोड़ी सी हरी बींस थोड़ी लम्बी कटी हुई
  5. 2-3गाजर पतली लम्बी कटी हुई
  6. 2-3प्याज क्यूब में कटी हुई
  7. 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 2 कप मैदा
  9. 1/2 कप कॉर्न फ्लोर या अरारोट
  10. 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  11. 1/4 चम्मचकाली मिर्च कूटी हुई
  12. 2 बड़े चम्मच शेजवान सोस या चटनी
  13. 1/2 कप टोमैटो सॉस
  14. 1/2 चम्मच सोया सॉस
  15. 1 चम्मच सिरका
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को ऊपर बताए अनुसार धोकर और फिर काटकर रख लें।

  2. 2

    एक बड़े बाउल में मैदा,नमक, अरारोट छानकर डालें.थोडा थोड़ा पानी डालकर ना पतला ना गाड़ा घोल बनाएं। गुठली ना बने ।जब घोल बन जाए तब उसमें बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  3. 3

    अब सभी सब्जियों को इस घोल में मिला लें।ओर इन्हें सुनहरा और क्रिसपी होने तक तलें।आप इसे हल्का फ्राई कर के भी रख सकते हैं।

  4. 4

    अब एक पैन लें उसमें थोड़ा तेल लेकर गर्म कर लें। अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल कर हल्का भूनें.अब इसमें सारे सोस डाल कर हल्का भून लें।आप हरी मिर्च की सोस भी डाल सकते हैं। अब थोड़ा पानी डालें ।स्वादानुसार नमक डालें, अब एक कटोरी में थोड़ा-सा पानी डालें और एक चम्मच कोरन फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस घोल को तैयार गरम सोस में धीरे धीरे डालते हुए मिला लें। थोड़ी देर बाद इस में सिरका डालें। काली मिर्च कूटी हुई डालें।अब सभी सब्जियों को तैयार सोस में मिला लें।गर्मा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Sharma
Pooja Sharma @pooja_homekitchen
पर
Amritsar
I have interest in cooking by childhood...I love cooking...
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes