गजरेला ओट्स कबाब (Gajrela oats kabab recipe in Hindi)

Kalpana Solanki
Kalpana Solanki @cook_13477867
शेयर कीजिए

सामग्री

50 mins
5 सर्विंग
  1. 3 कप / 300 ग्राम गाजर कद्दूकस की हुई
  2. 1 कपबीटरूट कद्दूकस की हुई
  3. 1 कप/ 100 ग्राम ओट्स
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 100 ग्राम पनीर कद्दूकस किया हुआ
  6. 3लहसुन की कलियां पेस्ट
  7. 1 टेबलस्पूनटमाटर कैचअप
  8. 1 टीस्पूनचीली फ्लेक्स
  9. 1 टीस्पूनकरी पाउडर
  10. 1 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 टेबलस्पूनअनारदाना पाउडर
  12. 2हरी मिर्च कटी हुई
  13. स्वादानुसारनमक
  14. स्वाद अनुसारमरी पाउडर
  15. 2 टेबल स्पूनकाजू के टुकड़े
  16. 2 टेबल स्पूनकिशमिश
  17. 1/2 कप ब्रेड क्रम्ब्स
  18. आवश्यकता अनुसार सेकने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

50 mins
  1. 1

    पहले सारी सामग्री इकट्ठा कर ले।

  2. 2

    सभी सामग्री (तेल को छोडकर) को मिलाएं।

  3. 3

    मिश्रण के मनचाहे आकार में कबाब बना ले । और ब्रेड क्रंब्स में लपटें।

  4. 4

    कबाब को तवे पर तेल लगाकार सेंक लें। दोनों तरफ से सेंक लें।

  5. 5

    आप अवन में 200 ℃ पर १५-२० मिनट तक बेक करें। या तेल में फ्राई करें। या ग्रील करें।

  6. 6

    कबाब को ग्रीन चटनी, टोमैटो केचअप और सलाद के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kalpana Solanki
Kalpana Solanki @cook_13477867
पर

Similar Recipes