व्हीट फ्लोर नान खटाई (wheat flour nan khatai)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपघर का बना बटर/व्हाइट बटर
  2. 1 कपसुगर पाउडर
  3. पिंच ऑफ साल्ट
  4. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  5. 3/4 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  6. 2 3/4 कपव्हीट फ्लोर
  7. 2-3 टेबल स्पूनड्राइ फ्रूट्स बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में बटर, साल्ट, पाउडर सुगर डालकर व्हिस्कर से अच्छे से ७-८ मिनट या फ्लफी होने तक मिक्स करें।

  2. 2

    ड्राइ फ्रूट्स, इलायची पाउडर और सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    अब थोड़ा थोड़ा आटा डालते हुए डॉ तैयार करें।

  4. 4

    थोड़ा थोड़ा आटा लेकर इसके बॉल्स बनाएं। ओवन को १८० डिग्री पर प्री हीट करें।

  5. 5

    बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाएं और बॉल्स को थोड़े डिस्टेंस पर अरेंज करें।

  6. 6

    ऊपर से पिस्ता कतरन लगाएं और पहले से प्री हीट ओवन में २५-३० मिनट के लिए बेक करें।

  7. 7

    आटे की नान खताई तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes