राइस पोप (Rice pop recipe in Hindi)

REKHA KAKKAD
REKHA KAKKAD @Rekhacooklove
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मीनीट
  1. 1 कटोरीउबले हुए चावल
  2. 1 कटोरी चावल का आटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकता अनुसारपानी
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 1/4 चम्मचराई
  7. 1/4 चम्मचजीरा
  8. 1/4 चम्मचपैपरिका
  9. चुटकीहींग
  10. 1/2नींबू
  11. 4हरी मिर्च
  12. 1/2 कटोरीधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मीनीट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री इकट्ठा करें।अब चावल को क्रश करके उसे एक बर्तन में निकाल लें।अब उसमें चावल का आटा डालें।

  2. 2

    नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।अब छोटे छोटे पोप बनाये।

  3. 3

    अब एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रखें। पानी में जब उबाल आए तब उसमें सारे पोप डाले।

  4. 4

    अब ढककर ५-७ मीनीट तक पकाएं।जब सारे पोप पानी में तेरे लगे तो छनी में छान‌ले।

  5. 5

    अब हरी मिर्च की‌ स्लाइस कट करें।अब एक बर्तन में तेल गर्म करें और सारे मसाले और हरी मिर्च डालें।अब पोप डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। और नींबू का रस मिलाएं।

  6. 6

    अब एक प्लेट में निकाल लें। और गरमागरम सर्व करें। रेडी टू सर्व। राइस पोप। मैंने राइस पोप को सोस के साथ सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
REKHA KAKKAD
REKHA KAKKAD @Rekhacooklove
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes