पारले जी पुडिंग (parle g pudding recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#child
बच्चे,वैसे तो कुछ भी खाना हो आनाकानी जरूर करेंगे, पर अगर थोड़ा सा रंग देकर सजा दे तो खत्म करने मे देर नही लगाते और अगर मीठा हो तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नही ।बच्चो की इसी खुशी को ध्यान मे रखते हुए मैंने आज पारले जी, पुडिंग बनायी है।

पारले जी पुडिंग (parle g pudding recipe in Hindi)

#child
बच्चे,वैसे तो कुछ भी खाना हो आनाकानी जरूर करेंगे, पर अगर थोड़ा सा रंग देकर सजा दे तो खत्म करने मे देर नही लगाते और अगर मीठा हो तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नही ।बच्चो की इसी खुशी को ध्यान मे रखते हुए मैंने आज पारले जी, पुडिंग बनायी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250पारले जी पाउडर (क्रुम्ब्स)
  2. 1/2 कपबटर
  3. कस्टर्ड बनाने के लिए
  4. 1/2 लीटरदूध फुल क्रीम
  5. 1 बड़ा चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  6. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  7. 1 चुटकी इलायची पाउडर
  8. 1/2 कपचॉकलेट सिरप
  9. इच्छानुसारगार्निश

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 20 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे दूध उबलने के लिए रख दे थोड़ा सा दूध कस्टर्ड घोलने के लिए रख दीजिए ।दूध मे चीनी डाले, इलायची डालकर पाउडर डाले ।

  2. 2

    दूध उबलने पर कस्टर्ड पाउडर दूध मे अच्छी तरह घोल कर थोड़ा थोड़ा डाले, दूध को लगातार हिलाते रहे ।

  3. 3

    गाढ़ा होने पर 3-4 मिनट धीमी आँच पर पकाए । गैस बन्द कर दीजिए और थोड़ा ठंडा होने पर सर्विग बाउल,कप मे डाल कर एक घंटे के लिए फ्रीज मे रख दीजिए ।

  4. 4

    पारले जी बिस्कुट का पाउडर कर लीजिए ।

  5. 5

    पैन मे बटर डाले, पारले जी पाउडर डालकर हल्का सुनहरी होने तक भून लीजिए ।आंच से उतार कर ठंडा होने दीजिए ।

  6. 6

    अब ठंडे कस्टर्ड वाले बाउल मे कस्टर्ड के ऊपर मिक्सचर की लेयर लगाये, फिर चॉकलेट सिरप की लेयर लगाये ।

  7. 7

    फिर से पारले मिक्सचर की लेयर लगाये और अपनी इच्छानुसार गार्निश करे ।पारले जी पुडिंग तैयार है, बच्चों को सर्व कीजिए और जी भरकर उनकी मुस्कान का आनंद लीजिए ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes