वेज  मोमोस (Veg momos recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 2 चुटकीनमक
  3. आवश्यकता अनुसारपानी --आटा गूंधने के लिए
  4. वेज मसाला भरने के लिए
  5. 1 छोटी कटोरीगाजर --कसी हुई
  6. 1 1/2 छोटी कटोरीबंद गोभी ---कसी हुई
  7. 1/2 छोटी कटोरीशिमला मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 छोटा चम्मचसोया सॉस
  10. 1/4 चम्मच चिली सॉस -
  11. 1/4 चम्मचसफेद मिर्च
  12. 1/4 चम्मचलहसुन बारीक कटा --
  13. आवश्यकता अनुसारतेल वेज मसाला बनाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे को नमक मिलाकर गूंध लें और ढककर रख दें.

  2. 2

    अब मोमोस में भरने के लिए मसाला तैयार करें,इसके लिए कड़ाही में तेल डालकर थोडा,जब गरम होजाएं तब सब्जियां डालें और चम्मच से चलाएं,फिर नमक डाल दें.

  3. 3

    अब फ्लेम ऑफ़ करके सोया सॉस, चिली सॉस,सफेद मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं,मोमोस में भरने का मसाला बन जाने पर,उसे ठण्डा करें.

  4. 4

    अब गूंधे आटे को छोटी-छोटी पतली पूरी बेल कर हाथ में लें,बीच में मसाला रखकर मोमोज की मनपसंद शेप दें.जब सब मोमोज बनकर तैयार हो जाएं,तब उन्हें भाप में ५ मिनट पकाएं और प्लेट में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें,मोमोस की सॉस के साथ या,जो आपने बनाई हो चटनी,उसके साथ.मोमोस शाम के समय खाया जाने वाला एक स्वाद दार स्नैक है.

  5. 5

    मोमोज वेज और नॉन वेज,दोनों प्रकार का मसाला भरकर,किसी भी शेप में बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes