कच्चे आम की खट्टी, मीठी चटनी

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week4
#Chutney
कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी , आलू का पराठा हो या पूरी या ब्रेड ,सभी के स्वाद को दुगुना कर देती है । मुझे और मेरे परिवार को तो यह बहुत पसंद है ।मेरे यहां यह हमेशा रहती है और ऐसा इसलिए क्योंकि यह 6_7 महीने तक इसे फ्रिज मे रखने की जरूरत नहीं होती और बाद मे इसे तब तक फ्रिज में रख दें जब तक आप चाहे । तो आइये बनाना शुरू करे ।

कच्चे आम की खट्टी, मीठी चटनी

#GA4
#week4
#Chutney
कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी , आलू का पराठा हो या पूरी या ब्रेड ,सभी के स्वाद को दुगुना कर देती है । मुझे और मेरे परिवार को तो यह बहुत पसंद है ।मेरे यहां यह हमेशा रहती है और ऐसा इसलिए क्योंकि यह 6_7 महीने तक इसे फ्रिज मे रखने की जरूरत नहीं होती और बाद मे इसे तब तक फ्रिज में रख दें जब तक आप चाहे । तो आइये बनाना शुरू करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 -25 मिनट
4_5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीकच्चे आम का गूदा कददूकस किया हुआ
  2. 3/4 कटोरीचीनी
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन पाउडर
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकाला नमक
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 बड़ा चम्मचब्राउन सिरका
  11. 1 चम्मचमगज आप डालना चाहे तो

कुकिंग निर्देश

20 -25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कच्चे आम को अच्छी तरह धोकर छील कर कद्दूकस कर लेंगे ।हमने एक कटोरी गूदा लिया है ।

  2. 2

    कड़ाही को गर्म करे, कद्दूकस किया आम और चीनी डालकर मिलाए ।चीनी घुलने के बाद 3-4 मिनट तक पकाए ।

  3. 3

    अब सारे सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिलाए और जब तक यह गाढ़ी हो कर हल्का हल्का बर्तन छोड़ने लगे, तब तक पकाए ।इसमे 2-3 मिनिट ही लगते हैं।

  4. 4

    अब आप इसमे सिरका और मग्ज डालकर अच्छी तरह मिलाए और गैस बन्द कर दीजिए ।आम की खट्टी मीठी चटनी तैयार है ।बाउल मे डाल कर मग़ज से गार्निश करे और इसे पूरी, परांठे, ब्रेड किसी के भी साथ सर्व करे ।

  5. 5

    बहुत स्वादिष्ट और टेस्टी लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes