लेफ्ट ओवर फ्राइड राइस (leftover fried rice recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#left
रात के बचे चावल से फ्राइड राइस तैयार किए है यह खाने में स्वदिष्ट लगते है राइस बहुत ही सुपाच्य फूड है

लेफ्ट ओवर फ्राइड राइस (leftover fried rice recipe in Hindi)

#left
रात के बचे चावल से फ्राइड राइस तैयार किए है यह खाने में स्वदिष्ट लगते है राइस बहुत ही सुपाच्य फूड है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
2। लोग
  1. 2 कपउबले चावल
  2. 2प्याज़ कटे हुए
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चुटकीभर हींग
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 3हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    फ्राइड राइस बनाने के लिए 2 कप रात के उबले चावल लेे पैन में देसी घी डाले

  2. 2

    जीरा, चुटकीभर हींग कटी हरी मिर्च,प्याज़ भी मिलाकर सोते कर ले

  3. 3

    अब कटी टमाटर भी मिला दे और मैश होने तक टमाटर को भी पकाएं

  4. 4

    धनिया पाउडर,नमक भी मिला दे

  5. 5

    हल्दी पाउडर मिला कर अच्छे से मिला लेे

  6. 6

    अब हमारा मसाला भून जाए तो कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर भी मिक्स कर दे

  7. 7

    अब हम बचे रात के उबले चावल भी मिक्स कर दे

  8. 8

    अब हम सभी मसालों में चावल को अच्छे से मिक्स कर देगे और हमारे फ्राइड राइस बन कर तैयार है हम गरम गर्म सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes