पिस्ता रबड़ी-मलाई कप केक (pista rabri malai cupcake recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GA4
#week4
पिस्ता रबड़ी-मलाई कप केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

पिस्ता रबड़ी-मलाई कप केक (pista rabri malai cupcake recipe in Hindi)

#GA4
#week4
पिस्ता रबड़ी-मलाई कप केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
3-6 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपशुगर
  3. 1/3 कप ऑयल
  4. 1/2 कपदही
  5. 1/2 कपमिल्क
  6. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  7. 1/4 कपमिस्ता बारीक कटा हुआ
  8. 1 चम्मचपिस्ता एसेंस
  9. 1/2 चम्मचटि स्पून सिरका
  10. 1/4 चम्मचनमक
  11. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  12. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  13. रबड़ी के लिए
  14. 1+1/2 कप मिल्क
  15. 1/4 कपपिस्ता बारीक पिसा हुआ
  16. 1/4 कपमलाई
  17. 2-3 छोटी चम्मचशुगर
  18. आवश्यकतानुसारग्रीन फूड कलर
  19. 2-3 चम्मचमिल्क पाउडर
  20. 1-2 चम्मचब्रेड क्रम्ब
  21. 1/2 कपव्हिप्ड क्रिम

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा व मिल्क पाउडर को 2-3 बार छान लें।अब बाउल में दही शुगर व ऑयल को अच्छे से मिक्स करें। इतना की मिश्रण साफ्ट,फ्लफी व क्रिमि बन जाए। आप चाहें तो गराईंडर में भी मिक्स कर सकते हैं।अब मैदा का मिश्रण डालें व मिक्स करें।

  2. 2

    अब दूध में 3-4 ड्रोप ग्रीन कलर डालें।अब मिश्रण में पिस्ता डालें व धिरे-धिरे दूध डालें व पिस्ता एसेंस कि कुछ बुदें डलकर अच्छे से मिक्स करें । अब बैटर को कप केक मोल्डस में डालकर 180° पर प्रिहिटिड अवन में 51-20 मिनट के लिए बेक करें।

  3. 3

    हमारे कप केक तैयार हैं। इसे ठंडा होने के लिए रख दें।अब पैन में दूध गर्म करें। फिर उसमें मिल्क पाउडर व थोडा सा फूड कलर डालकर मिक्स करें। फिर ब्रेड क्रम्ब,मलाई व शुगर डालें व पिस्ता पाउडर डालें।

  4. 4

    दूध को बहुत ज्यादा गाढा नहीं करना।1 कप रह जाए बस इतना गाढा करना है। अब रबडी को ठंडा होनें दें।अब फार्क या टूथपिक से कप केक में छेद करें व उसमे थोडा-थोडा रबड़ी वाला दूध डालें व व्हिप्ड क्रिम से गार्निश करें व सर्व करते समय प्लेट में रबड़ी डालें।

  5. 5

    इस केक को चिल्ड सर्व करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes