चॉकलेट डोनट्स (chocolate donuts recipe in Hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2कपगरम दूध -
  2. 1 चम्मचचीनी -
  3. 2 कपमैदा -
  4. -1/4 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 3 चम्मचबटर
  6. 1 चुटकीभर नमक
  7. 1/2 कपपानी
  8. आवश्यकतानुसारतेल
  9. चॉकलेट ग्लेज़ के लिए
  10. 1 कपबुरा -
  11. 1 कपकोको पाउडर -
  12. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  13. 1 कटोरी दूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध मे चीनी मिलाये l फिर इसमें मैदा, बेकिंग पाउडर, नमक, बटर, डालकर पानी की सहयता से आटा गूंधे l और आधा घंटे के लिए रख दे, आटा बहुत फुल जायेगा l

  2. 2

    फिर छोटी लोई बनाकर बेले l फिर अंदर से ेएक गोलाकार शेप दे l

  3. 3

    फिर डोनट्स को तेल मे तल ले l

  4. 4

    फिर ेएक बाउल मे कोको पाउडर, बुरा, दूध, वनीला एसेंस डाल कर मिलाये और डोनट्स को इसमें डीप करें और डोनट्स को चीनी क्रिस्टल डालकर सजाये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes