कच्चे आम का हींग का अचार (Kachhe aam ka hing ka achar recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#box #c

गर्मियों का मौसम आम का मौसम इस समय बनाए जाते है आम के अलग अलग तरह के अचार इसी सिलसिले को जारी रखते हुए हम बना रहें है आम का हींग का अचार जो कि बिना तेल बहुत ही कम मसालों के साथ बन जाता है ।
ये अचार खाने मै लाजवाब होता है , तो चलिए बनाते है हींग का अचार कच्चे आम के साथ।

कच्चे आम का हींग का अचार (Kachhe aam ka hing ka achar recipe in hindi)

#box #c

गर्मियों का मौसम आम का मौसम इस समय बनाए जाते है आम के अलग अलग तरह के अचार इसी सिलसिले को जारी रखते हुए हम बना रहें है आम का हींग का अचार जो कि बिना तेल बहुत ही कम मसालों के साथ बन जाता है ।
ये अचार खाने मै लाजवाब होता है , तो चलिए बनाते है हींग का अचार कच्चे आम के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट, आम को नमक मै रखने के लिए ४ दिन
  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 1 चम्मचहींग
  3. 1 बड़ा चम्मच नमक
  4. 1 चम्मच हल्दी
  5. 2 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट, आम को नमक मै रखने के लिए ४ दिन
  1. 1

    कच्चे आम को धो कर पोंछ लेंगे।

  2. 2

    आम को छील कर छोटे छोटे टुकड़ों मै काट लेंगे।

  3. 3

    इसको एक काँच के बरतन मै डाल देंगे और इसमें १ बड़ा चम्मच नमक मिला देंगे।

  4. 4

    बरतन का ढक्कन बंद कर के आम को ३-४ दिन के लिए छोड़ देंगे, रोज़ इनको हिलाते रहेंगे।

  5. 5

    इस तरह ४ दिन मै आम नरम हो जाएँगे।

  6. 6

    अब इसमें हल्दी, मिर्च, हींग डाल देंगे अगर ज़रूरत लगे तो थोड़ा नमक और मिला देंगे।

  7. 7

    सब मसालों को आम के साथ अच्छी तरह मिला कर २ दिन के लिए छोड़ देंगे ।

  8. 8

    २-३ दिन बाद अचार खाने लायक़ हो जाएगा यें अचार ख़राब नही होगा बिना तेल के भी महीने भर भी ख़राब नहीं होगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Top Search in

Similar Recipes