पनीर के समोसे(paneer samosa recipe in hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#rg1
#कढाई
समोसे सभी को पसन्द आते है। यह सभी पसन्दीदा स्नेक्स है। मैने पनीर भर कर समोसे बनाए है। साथ मे एक आलू भी मिक्स किया है। आप चाहे तो न डाले।

पनीर के समोसे(paneer samosa recipe in hindi)

#rg1
#कढाई
समोसे सभी को पसन्द आते है। यह सभी पसन्दीदा स्नेक्स है। मैने पनीर भर कर समोसे बनाए है। साथ मे एक आलू भी मिक्स किया है। आप चाहे तो न डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
  1. 1 कपग्रेटिड पनीर :
  2. 1आलू उबला हुआ :
  3. 1 टेबल स्पूनतेल :
  4. 1/2 टी-स्पूनजीरा :
  5. 1/4 टी-स्पून राई :
  6. 1/2 टी-स्पूनजीरा
  7. 1 टी स्पूनअदरक :
  8. 1/2 टी-स्पूनलाल मिर्च पाउडर :
  9. 1 टी-स्पूनधनिया पाउडर :
  10. 1 टी-स्पूनअमचूर पाउडर :
  11. 1/2 टी-स्पूनगर्म मसाला पाउडर :
  12. 1 टी-स्पूनकाजू कटे हुए :
  13. 1 टी-स्पूनकिशमिश :
  14. 1 कपमैदा :
  15. 2 टेबल स्पूनमोयन :
  16. 1/2 टी-स्पूननमक :
  17. 1/4 टी स्पूनअजवायन :
  18. आवश्कता अनुसारपानी
  19. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढाई मे तेल गर्म करे फिर उसमे जीरा, राई
    डाले। अब ग्रेटिड पनीर, आलू मैश किया हुआ डालकर कर मिक्स कर दे।

  2. 2

    अब नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गर्म मसाला, अदरक, काजू, किशमिश डाल कर मिक्स कर ले। मसाला तैयार हो गया।

  3. 3

    अब एक बाउल मे मैदा, नमक, अजवायन और मोयन डालकर कर मिला दे। अब पानी की सहायता से आटा गूंथ ले। आटा न ज्यादा सख्त और न ज्यादा नरम हो।

  4. 4

    अब आटे की लोई बना ले, और बेल ले। अब चाकू/कटर की सहायता से बीच मे से काट दे।

  5. 5

    समोसे का शेप दे कर मसाला भर दे। उपर गोलाई मे पानी लगाते हुए समोसे को बन्द कर दे। इस तरह सभी समोसे बना ले।

  6. 6

    कढाई मे तेल गर्म करे और सभी समोसे तल ले। हरी चटनी या साॅस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes