एग्ग करी (egg curry recipe in Hindi)

Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45मिनट
2लोग
  1. 4-5एग्ग
  2. 2प्याज़
  3. 1/2 चमचजीरा
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 5-6कलिलहसुन
  6. 4-5 चमचतेल
  7. 1/2 चमचधानिया पाउडर
  8. 1/2 चमचगरम मसाला
  9. 1/2 चमचमिर्ची पाउडर
  10. 1/2 कटोरीमटर
  11. आवश्यकतानुसारअदरक छोटा टुकड़ा
  12. आवश्यकतानुसारहल्दी पाउडर 1पिंच

कुकिंग निर्देश

40-45मिनट
  1. 1

    एग्ग लेंगे उसे थोड़ा नमक डालकर उबलेंगे फिर छीलकर तेल मै फ्राई करेंगे जबतक कलर चेंज न हो तलेंगे

  2. 2

    अब प्याज़ लहसुन अदरक जीरा सबको मिलकर मिक्सर मै पीस लेंगे थोड़ा पानी डालकर चिकना पिसे

  3. 3

    अब कड़ाई मै तेल गरम करे फिर पिसे हुए मसाले डाले और फिर सूखे मसाले डाले और मिलाकर भूने जबतक भूने जबतक कड़ाई तेल न छोड़ दे खुशबू आने लगे तब पानी डाल दे

  4. 4

    अब पानी मै उबाल आने के बाद मटर को थोड़ा रोस्ट करके डाले और फिर bhune हुए एग्ग डाले और 2-3उबाल अजाने तक पकाये फिर सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21
पर
मुझे नये नये रेसपी बनाने मै अच्छा लगता है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes