बेबी पोटैटो मटर करी(baby potato matar curry recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोग
  1. 8,9बेबी पोटैटो
  2. 1भट्टा(बैंगन)
  3. 1 कटोरी मटर
  4. टमाटर
  5. प्याज
  6. हरी मिर्च
  7. 3-4 लहसुन की कलियां
  8. १/२ इंच अदरक
  9. १ चम्मच हल्दी
  10. १ चम्मच धनिया पाउडर
  11. १ चम्मच जीरा
  12. १ चम्मचराई
  13. १ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. १/२ चम्मच गरम मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. तेज पत्ता
  17. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  18. २ गिलास पानी
  19. १ चम्मच मैगी मसाला
  20. १ बड़े चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को उबालकर छील लेंगे, मटर, टमाटर, भट्टा, मिर्च लहसुन अदरक सभी को छील कर धो लेंगे और कट कर लेंगे। एक कड़ाही गैस पर रखेंगे तेल गर्म करें और इसमें राई जीरा तेज पत्ता से तड़काएंगे। प्याज हरी मिर्च डाल कर भूनेंगे साथ में टमाटर डालेंगे इसके पश्चात सूखे मसाले डालकर भून लेंगे।फिर मटर डालेंगे और भुन लेंगे।

  2. 2

    अब आलू बैंगन को डालकर भूनेंगे। अच्छे से भुन जाए इस मे पानी डालकर उबलने देंगे।

  3. 3

    पानी डालने के बाद अच्छे से पका लेंगे फिर मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिला लेंगे फिर धनिया पत्ती डालकर ढक दें और गैस बंद करेंगे। एक बाउल में निकाल लेंगे।

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes