चीज़ टोमाटो पास्ता (Cheese Tomato Pasta recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#AWC #Ap3
घर पर बच्चों के फेवरेट चीज़ टोमाटो पास्ता को बनाना बहुत आसान हैं. इसमें पहले कच्चे पास्ता को नमकीन पानी में उबाला जाता हैं फिर टमाटर की मसालायुक्त सॉस में पकाया जाता हैं. ये स्वाद में बहुत लजीज लगते हैं और बच्चों को बहुत पसंद आते हैं. ये किसी भी पार्टी फंक्शन की जान हैं.

चीज़ टोमाटो पास्ता (Cheese Tomato Pasta recipe in Hindi)

#AWC #Ap3
घर पर बच्चों के फेवरेट चीज़ टोमाटो पास्ता को बनाना बहुत आसान हैं. इसमें पहले कच्चे पास्ता को नमकीन पानी में उबाला जाता हैं फिर टमाटर की मसालायुक्त सॉस में पकाया जाता हैं. ये स्वाद में बहुत लजीज लगते हैं और बच्चों को बहुत पसंद आते हैं. ये किसी भी पार्टी फंक्शन की जान हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1+ 1/2 कप पास्ता
  2. 4छोटे टमाटर की प्यूरी
  3. 1प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
  4. 3 चम्मचशिमलामिर्च (छोटा टुकड़ो में कटी हुई)
  5. 4कली लहसुन (बारीक कटी)
  6. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  7. 1 छोटा चम्मचशेजवान सॉस या red चिली सॉस
  8. आवश्यकतानुसार चीज़
  9. 1/2 चम्मचमिक्स हर्व
  10. 1 छोटा चम्मचऑर्गनो
  11. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  12. स्वाद के अनुसार नमक
  13. 2छोटे चम्मच बटर
  14. 1 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टोमाटो पास्ता बनाने की सभी सामग्री इकट्ठा कर लीजिए.

  2. 2

    पास्ता उबालने के लिए एक पतीले में पानी गर्म कीजिये और उसमें ऑयल और नमक डाल कर पास्ता उबालिए

  3. 3

    पास्ता को चेक कीजिये और 80% तक उबल जाने पर छलनी पर डाल कर पानी निकाल लीजिए. पास्ता के ऊपर ठंडा पानी डालिए.इससे पास्ता आपस में चिपकेगे नहीं और खिले - खिले रहेंगे.

  4. 4

    टमाटर प्यूरी बनाने के लिए टमाटर का टिप काट कर निकाल दीजिए और टमाटर के टिप पर प्लस की तरह काट लगाइए. ऐसा करने से टमाटर के छिलके आसानी से निकल जाते हैं. अब उबलते पानी में टमाटर को लगभग 3 मिनट ब्लाँच कर प्लेट में निकाल लीजिए. छिलके आसानी से निकाल आएंगे. अब ठंडा होने पर पीस कर इसकी प्यूरी बना लीजिए.

  5. 5

    एक पैन को गर्म कीजिए उसमे बटर और ऑयल को मिला के डालिए फिर उसमे कटे लहसुन का तड़का दीजिए. हल्का भूरा होने पर उसमे कटे प्याज़ डॉलकर भुने.

  6. 6

    अब टमाटर प्यूरी और नमक डालिए और कवर कर तब तक कुक कीजिए जब कि किनारों से ऑयल ना रिलीज होने लगे.अब बारीक कटे शिमलामिर्च, चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब, आर्गेनो, टोमेटो सॉस, पास्ता मसाला आदि डालिए

  7. 7

    सबको अच्छे से मिक्स कर पास्ता डालिए

  8. 8

    पास्ता को सॉस और मसालों से अच्छी तरह कोट कर लीजिए फिर धीमी आँच पर कवर कर 2-3 मिनिट कुक कर लीजिए.

  9. 9
  10. 10

    पास्ता को धनिया पत्ती से गार्निश कीजिए और पास्ता में चीज़ क्यूब्स कद्दूकस कर मिला दीजिए. चीजी टोमेटो पास्ता तैयार है सर्विस डिश में सर्व कर ऊपर से चीज़ से गार्निश कर सर्व कीजिए..

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes