आलू और प्याज़ का पराठा(aloo aur pyaz ka paratha recipe in hindi)

Chef Soumya Soni Verma
Chef Soumya Soni Verma @cook_30391451
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4:52 mins
मिक्स पराठा
  1. 5-6उबले हुए आलू
  2. 2प्याज बारीक कटी हुई
  3. 2मिर्ची महीन कटी हुई
  4. 6-7लहसुन और अदरक अच्छे से कटा हुआ बिल्कुल जिससे लौंग कद्दूकस में
  5. चुटकीभर जीरा काली मिर्च अमचूर
  6. स्वाद अनुसारचाट मसाला
  7. स्वाद अनुसार नमक
  8. 1चम्मचलाल मिर्च चुटकी भर धनिया
  9. 1/2 कटोरीहरी धनिया ज्यादा थोड़ी सी मतलब के बराबर
  10. 1 कटोरीआटा
  11. 1मैगी मसाला का पैकेट उनके ऊपर डाल दो

कुकिंग निर्देश

4:52 mins
  1. 1

    सबसे पहले आलू वाले और प्याज़ को बारीक काट लें और फिर भरता लगाने के लिए सारे मसाले चुटकी भर डाले ज्यादा इसमें मसाले नहीं डालने हैं अगर ज्यादा मसाला डालेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा तो इसलिए सब मसाले चुटकी भर ही डालें टेस्ट भी आएगा और अच्छा भी बनेगा सब चुटकी भर डालें अगर आपको लग रहा हो तो दो चुटकी कर दीजिए

  2. 2

    और ऊपर से मैजिक मसाला मैगी का और अमचूर यह सब डालें काला नमक और सफेद नमक यह सब डाल के अच्छी तरीके से भरता बनाई और देसी घी में देसी घी पराठा बनाइए या फिर बटर बहुत टेस्टी पराठा बनता है और आजकल तो सदी चल रही हो तो और अच्छा बनता है उसको चाहे तो आप चटनी के साथ खा सकते हैं या फिर आप चटनी के साथ चाय के साथ बहुत अच्छा लगता है और सुबह-सुबह तो बहुत ही अच्छा

  3. 3

    भरता लगाने के बाद आटा भी लगा के रखे और गैस पर चढ़ा कर फटाफट पराठा बना ले और फिर गरमागरम सर्व करें चटनी के साथ चटनी की रेसिपी भी बताती हूं मैं

  4. 4

    दो टमाटर धनिया मिर्चा दो कली लहसुन की जीरा चुटकी भर सब डाल के ग्रैंड करने और और सर्व करें खाने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chef Soumya Soni Verma
Chef Soumya Soni Verma @cook_30391451
पर

Similar Recipes