रेड वेलवेट केक Red Velvet Cake recipe in hindi)

Padam_srivastava Srivastava
Padam_srivastava Srivastava @cook_shubh999
India

#VD2023 #W3 आज मैने रेड वेलवेट केक को बिना बेकिंग के कुछ अलग अन्दाज मे बनाया है उसकी रेसिपी शेयर कर रही हू आप भी अपने खास और प्यारे रिश्ते के लिए बनाए और अपने दिन को खास बनाए

रेड वेलवेट केक Red Velvet Cake recipe in hindi)

#VD2023 #W3 आज मैने रेड वेलवेट केक को बिना बेकिंग के कुछ अलग अन्दाज मे बनाया है उसकी रेसिपी शेयर कर रही हू आप भी अपने खास और प्यारे रिश्ते के लिए बनाए और अपने दिन को खास बनाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1hr
4 -5 people
  1. 1-पैकेट ब्रेड
  2. 4 - छोटे पैकेट मैरीगोल्ड बिस्कुट
  3. 1-कप दूध,
  4. 2-टेबल स्पून बटर
  5. 2- टेबल स्पून फ्रेश मिल्क क्रीम
  6. 1- टेबल स्पून चॉकलेट पाउडर कोई भी,
  7. 4 - टेबल स्पून रोज़ सिरप,
  8. 1-टेबल स्पून पीसी चीनी
  9. 1-टेबल स्पून सजावट के लिए इसपिकंलस

कुकिंग निर्देश

1hr
  1. 1

    मैरीगोल्ड बिस्कुट ले कर उसको पाउडर बनाए ले सभी ब्रेड के भी पाउडर बना (क्रम) ले

  2. 2

    अब जो बिस्कुट का पाउडर उसमे थोडा -थोडा दूध डाले और बटर भी और उसका एक डो बना ले

  3. 3

    कुछ इस तरह....एक केक टिन ले फिर उसमे डो को डाल कर फैला के अच्छे से सेट कर ले

  4. 4

    1-कप ब्रेड क्रम ले और उसमे फ्रेश मिल्क क्रीम ले और ब्रेड मे डाल कर मिक्स कर ले ब्रेड को डो नही बनाना है
    अब ब्रेड को भी केक टिन मे बिस्कुट के उपर फैला के सेट करे

  5. 5

    चॉकलेट पाउडर ले आप कोई भी चॉकलेट का पाउडर बना सकते है मैने जेम्स का
    पाउडर बनाया है उस को भी टिन मै फैला दे

  6. 6

    1-कप ब्रेड और उसमे 2-टेबल स्पून रोज़ सिरप डाल कर हल्के हाथ से मिलाऐ अच्छे से रेड वेलवेट बन जाएगे

  7. 7

    फिर टिन मे फैला दे अच्छे से फिर छन्नी ले उसमे थोडा पीसे हुए चीनी से (अइसिंग)की तरह केक पर डिजाइन बनाए आप को जो पसन्द हो मैने बीच मे हार्ट शेप रखकर डिजाइन बनाए है

  8. 8

    डिजाइन के लिए कुछ सफेद ब्रेड क्रम और कुछ रेड ब्रेड क्रम जो रोज़ सिरप वाले थे और कुछ इसपिकंलस डाल कर मैने बनाए है अब केक को फ्रीज मे सेट होने के लिए रख दे 30- मिनट के लिए फिर सेट होने के बाद केक टिन से निकाल ले

  9. 9

    तो लिजिए तैयार है घर मे हमेसा ही रहने वाले समानो से बिना बेकिंग के आसानी से बनने वाला रेड वेलवेट केक आप भी बनाए और अपना और अपनो का दिन को खास बनाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Padam_srivastava Srivastava
पर
India
अन्न का आदर करें 🙏Respect the food 🙏खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और मै इसे अपनी पहचान बनाना चाहती हू
और पढ़ें

Similar Recipes