वेज कटलेट (veg cutlet recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
३ लोग
  1. 2आलू
  2. 2गाजर
  3. 1/2फूल गोभी
  4. 1 कपमटर
  5. 1 छोटाटुकड़ा चुकन्दर
  6. 3-4 बड़ी चाय चम्मच धनिया की नरम डंठल
  7. 1 बड़ी चाय चम्मच कसूरी मेथी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटी चाय चम्मच हल्दी
  10. 1 बड़ी चाय चम्मच ज़ीरा पाउडर
  11. 2 बड़ी चाय चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1 बड़ी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 छोटी चाय चम्मच अमचूर पाउडर
  14. 1/2 छोटी चाय चम्मच गरम मसाला
  15. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  16. 1छोटी प्याज़

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    तेल गरम करें कटा प्याज़ डालें १ मिनट बाद दरदरा पिसा मटर डालें और २ मिनट तक भून लें. आलू, गाजर, फूल गोभी को कुकर में बिना पानी के पका लें, सूखे मसाला डालें

  2. 2

    सब्ज़ी को मैश कर डालें, बीटरूट को अलग से पका कर कद्दूकस कर डालें,

  3. 3

    अमचूर और छोले मसाला डालें. धनिया पत्ती और उसका डंठल भी डालें. सूखने तक धीमी आँच में पकायें.

  4. 4

    मन चाहा आकार दे. मैदा और कॉन फ्लावर का घोल बना लें, ब्रेड का बुरादा भी बना लें,

  5. 5

    कटलेट को घोल में डुबो कर ब्रेड के बुरादों में लपेट कर रख लें, और गरम तेल में तल लें, हरी चटनी के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes