कद्दू की सब्जी और पूरी (Kaddu ki Sabji and Poori Recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#PSR

कद्दू की सब्जी और पूरी सभी को बहुत पसन्द आती है। लगभग सभी भंडारे या पूजा मे कद्दू की सब्जी और पूरी ज्यादातर बनती है। आज मैने चटपटी कद्दू की सब्जी बनाई है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. कद्दू की सब्जी के लिए
  2. 250 ग्रामकद्दू
  3. 1टी-स्पून मैथी दाना
  4. 1 टेबल स्पूनसरसो का तेल
  5. 1/4टी-स्पून हल्दी पाउडर
  6. 1/2टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  7. 1टी-स्पून धनिया पाउडर
  8. 1टी-स्पून अमचूर पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  10. 2टी-स्पून चीनी
  11. 1कटी हुई हरी मिर्च
  12. पूरी के लिए
  13. 2 कपआटा
  14. 1/2टी-स्पून नमक
  15. 1/4 टी स्पूनअजवायन
  16. तेल तलने के लिए
  17. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कद्दू की सब्जी :

  2. 2

    कद्दू को काट कर पानी मे धो ले। हरी मिर्च काट ले।

  3. 3

    कढाई मे तेल गर्म करे। मैथी दाना डालकर भून ले। हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाले।

  4. 4

    कटा हुआ कद्दू और हरी मिर्च डालकर मिक्स कर दे। अब नमक डालकर कवर कर दे। बीच मे देख ले की सब्जी बनी या नही। जरूरत के मुताबिक पानी डाले।

  5. 5

    अब धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर डालकर मिक्स कर दे। चीनी मिलाए। लिजिए तैयार है कद्दू की सब्जी।

  6. 6

    पूरी के लिए:

  7. 7

    आटे मे नमक, अजवाइन मिलाए और पानी की सहायता से पूरी के लिए आटा गूंथ ले। 5 मिनट के लिए ढक रख दे।

  8. 8

    कढाई मे तेल गर्म करे। अब आटे की लोई बनाए और बेल कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले।

  9. 9

    लिजिए तैयार है गर्म गर्म पूरी। कद्दू की सब्जी और बूंदी के रायते के साथ सर्व करे।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes