प्रोटीन पाउडर सामग्री लिस्ट -मात्रा के साथ बनाने की विधि

#Winter recipe #WSS - छुआरा #week 1
प्रोटीन मसाला पाउडर यह विभिन्न मेवों में से बना एक मिश्रण है।
वैसे तो market मे कही तरीकों के प्रोटीन पाउडर मिल जाते है, पर इसे हम घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते है, आज की इस रेसिपी मे Protein powder कुछ सूखे मेवे और मिश्री से बनाया गया है, यह एक संतुलित और पौष्टिक आहार है, इसे हम उबलते हुए full cream दूध मे डालकर परोस सकते है और इसे हम बिना दूध एसे भी खा सकते है।
प्रोटीन पाउडर सामग्री लिस्ट -मात्रा के साथ बनाने की विधि
#Winter recipe #WSS - छुआरा #week 1
प्रोटीन मसाला पाउडर यह विभिन्न मेवों में से बना एक मिश्रण है।
वैसे तो market मे कही तरीकों के प्रोटीन पाउडर मिल जाते है, पर इसे हम घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते है, आज की इस रेसिपी मे Protein powder कुछ सूखे मेवे और मिश्री से बनाया गया है, यह एक संतुलित और पौष्टिक आहार है, इसे हम उबलते हुए full cream दूध मे डालकर परोस सकते है और इसे हम बिना दूध एसे भी खा सकते है।
कुकिंग निर्देश
- 1
मिश्री को बारीक पीसकर पाउडर बनाकर एक कटौरी में निकाल लीजिए और खारेक के बीज निकालकर फिलहाल इसे एक तरफ रख दें।
- 2
सारे मेवे धीमी आंच पर ही भुने। हमें इन का रंग नहीं बदलना है, बस इतना गरम करना है कि इनकी नमी निकल जाए। (*कोई भी मेवे जलना नहीं चाहिए।) इन्हे भुनने से इनकी प्रकृतिक खुशबू आने लगती है। अब इन्हें room temperature पर 8 से 10 मिनट के लिए पूरी तरह से ठंडा होने दीजिए।
- 3
भुने हुए मेवे के ठंडा होने के बाद, सबसे पहले मिक्सर जार में भुने हुए अखरोट, बादाम और काजू पीसे, अब इन्हे एक बड़े mixing bowl में transfer करें।
- 4
इसी मिक्सर जार में भुने हुए खारेक को बारीक पीसकर उसी mixing bowl में डाल दें।
- 5
तिल को भी पीसकर उसी bowl में डाले।
- 6
अब इसी जार मे भुने हुए मूंगफली, चने, काली मिर्च और गोंद को साथ में ही बारीक पीसकर उसी कटोरे में transfer करें।
- 7
अब मखाने को एकदम बारीक पीस लें।
- 8
अब इस पीसे हुए मखाने पाउडर में मिश्री पाउडर, 20g. सौंठ पाउडर और 25g. इलायची पाउडर डालकर एक बार फिर से mixer को चला ले, ताकि यह अच्छे से मिक्स हो जाए।
- 9
अब किसी एक बड़े बर्तन याँ परात में पीसा हुआ मेवे का पाउडर और मखाना-मिश्री पाउडर डालें।
- 10
अब इसे 2 बड़ी कनछी की सहायता से अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।
- 11
इसे एक एयर टाइट कंटैनर में भरकर रख लीजिए।
- 12
हो सके तो इस पाउडर के कंटेनर को ठंडी और अंधेरी वाली जगह पर रखे। इसे fridge के बाहर ही रखे। fridge में रखने से मसाले का real flavour ख़त्म हो जाता हे। फ्रेश प्रोटीन पाउडर तैयार है।
कुकस्नैपस
आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !
Top Search in
Similar Recipes
-
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA2025#होममेड प्रोटीन पाउडरड्राई फ्रूट्स और मखाना से तैयार होममेड प्रोटीन पाउडर को केसर वाले मिल्क में मिलाकर कर व्रत उपवास में भी यूज कर सकते हैं! Urmila Agarwal -
होममेड प्रोटीन पाउडर
प्रोटीन पाउडर सभी के लिए बहुत अच्छा होता है चाहे वह बच्चे हो या फिर पड़े हो इस प्रोटीन पाउडर से हमें मैग्नीशियम प्रोटीन विटामिन फाइबर्स और मिलता है जो कि हमारे लिए बहुत ही हेल्दी होता है तो इस नोटिस प्रोटीन पाउडर को हम बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी दे सकते हैं इसमें जो नट्स और सीट्स हमने ऐड किए हैं उनसे भी हमें भरपूर पोषण तत्व प्राप्त होते हैं और इसमें एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीजन एलिमेंट्स होते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही नेसेसरी होते हैं#CA2025#Week15#Cookpad#प्रोटीन_पाउडर_होममेड Arvinder kaur -
प्रोटीन पाउडर
#CA2025#होममेड ( not रीडिमेड )#प्रोटीनपाउडरबाजार के बजाए घर मे प्रोटीन पाउडर बनाये तोह सेहत के लिए ज्यादा अच्छा है बाजार से प्रेसर्वेंटिव्स भरा लेने से तोह कई गुना अच्छा है मैं काफ़ी देर से बनाने की सोच रही थी देखा तोह प्रोटीन पाउडर थीम भी है औऱ फ्रेंड्स की इंसपिरेशन्स से रेसिपी सामने मिल गयी ये तोह सोने पे सुहागा हो गया मैंने दोनों को फॉलो कर के ये रेसिपी बनाई है ये रेसिपी जल्दी बन गयी क्योंकि सारे नट्स मे एयर फ्राईर मे रोस्ट कर के रखती हु बस सीड्स को मिक्रोवे किया औऱ सब मिला के पीस लिए झट तैयार हो गया हमारा प्रोटीन पाउडर इस मे कैल्शियम मागनेसीऍम मिनरल्स सब की भरमार है बच्चों बाजुर्गो सब को दे सकते है Rita Mehta ( Executive chef ) -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA25#होममेड प्रोटीन पाउडरप्रोटीन पाउडर वजन नियंत्रण, बेहतर पाचन, मांसपेशियों निर्माण और ऊर्जा वृद्धि में सहायक होता है।घर पर बनाया गया प्रोटीन पाउडर प्राकृतिक, शुद्ध और किफायती होता है, साथ ही अपनी पसंद की चीज़ों को कम या अधिक मात्रा में डालकर बनाया जा सकता है। Isha mathur -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA2025यह होममेड प्रोटीन पाउडर बहुत ही हैल्दी व न्यूट्रिशयस है। इस प्रोटिन पाउडर से प्रोटिन;विटामिन;कैल्शियम;मैगनिशियम आदि सभी पोषक तत्वों की पूर्ती होती है। Ritu Chauhan -
होममेड ड्राई फ्रूट प्रोटीन पाउडर
हाई प्रोटीन ड्राई फ्रूट पाउडर इसमें आप एक दो डेट भी डाल सकते हैं दूध में हल्का सा गुड भी डाल सकते हैं जो आपको अच्छा लगे लेकिन यह है बहुत ही अच्छा प्रोटीन पाउडर तैयार होता है बाजार के के प्रोटीन पाउडर से घर का प्रोटीन पाउडर अच्छा होता है#CA2025 Babita Varshney -
होममेड प्रोटीन एक्स पाउडर (home made protein x powder)
बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नट्स और सीड्स से बना प्रोटीन पाउडर काफी फायदेमंद हो सकता है। इस प्रोटीन पाउडर में मैग्नीशियम , प्रोटीन,विटामिन्स, हेल्दी फैट्स और फाइबर की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। नट्स और सीट्स के प्रोटीन पाउडर में भरपूर मात्रा मे पोषण तत्व पाये जातें हैं ।इसमें पायें जाने वाले आवश्यकता गुण हेल्दी वेंट मेंटेन करने में मदद कर सकता है।#CA2025#week15#homemadeprotinepowder#protinepowder#healthy#homemade Rupa Tiwari -
स्पेशल प्रोटीन पाउडर फॉर किड्स
#June #W3शुरुआत से ही बच्चों को बैलेंस डाइट देने पर जोर दिया जाता है, जिससे उनके शरीर को सभी पोषक तत्व मिल सके..बच्चों की डाइट में सभी पोषक तत्वों का होना जरूरी है, खासकर प्रोटीन की सही मात्रा होना..आजकल मार्केट में भी ऐसे कई प्रोडक्ट मिल जाते हैं, जो बच्चों में प्रोटीन की कमी पूरी करने का दावा करते हैं, जैसे कि प्रोटीन पाउडर..लेकिन मार्केट के प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं.. ऐसे में आप घर पर प्रोटीन पाउडर बनाकर बच्चों की डाइट में शामिल कर सकते हैं..जो प्राकृतिक होने के साथ बच्चों की सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा.. Sheetal Jain -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA2025#week15#प्रोटीन पाउडर___प्रोटीन पाउडर सुखे मेवो से बनता है सूखे मेंवे खाने के कई फायदे होते हैं इसमें पोषक तत्वों - विटामिन ,खनिज लवण ,फाइबर अधिक मात्रा में पाए जाते हैं इसमें ऊर्जा और हीमोग्लोबिन का अच्छा स्रोत होता है । इसके प्रतिदिन सेवन करने से हड्डियां भी मजबूत होती है और हृदय पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है । Deepika Arora -
होममेड मिक्स सीड़ ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन पाउडर
#CA2025#Week15#होममेड (not redimade)#प्रोटीनपाउडर (recipe)#home made_ Protein powder#tasty_healthy_easy_home made_recipe#cookpadindiaपाउडर को दूध में मिलाकर पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है. पुराने जमाने से लौंग दूध के साथ ड्राई फ्रूट्स खाते चले आ रहे हैं दूध और ड्राई फ्रूट्स पाउडर का कॉम्बिनेशन पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और अखरोट विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत होते हैं. जब इन्हें दूध के साथ मिलाया जाता है, तो यह प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों के साथ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन जाता है. यह कॉम्बिनेशन एनर्जी बढ़ाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और पाचन में सुधार करने में मदद करता है. यह बच्चों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. Meenakshi Verma( Home Chef) -
केसर अखरोट शेक(Kesar akhrot shake recipe in Hindi)
#walnuts यह एक एनर्जि ड्रिंक है. यह दूध आप अपनी रोजाना के ड्रिंक मे शामिल कर सकते है. इसका हम पाउडर बना कर रख सकते है Suman Tharwani -
प्रोटीन पाउडर(Protein powder recipe in hindi)
हेलो फूडी फ्रेंड्स...आज में आपके साथ एक पावर पैक प्रोटीन पाउडर की रेसिपी शेर कर रही हु। आप इसे वर्कआउट के बाद ले सकते है। आप इस पाउडर से बहोत सारे विटामिन, मिनरल्स, फाइबर, जिंक, मैग्नेशियम, और प्रोटिन पा सकते है। में 2 फ्लेवर में आपसे रेसिपि शेर कर रही हु। मेने अपने पूरे परिवार के लिए बनाया है। आप चाहे तो 1/2 या 1/3 कॉन्टेटि में भी बना सकते है। Komal Dattani -
इंस्टेंट ठंडाई पाउडर
#MRW#W2#HDR इंस्टेंट ठंडाई पाउडर को बनाना बहुत आसान है और आप इसे बनाकर स्टोर कर सकते है और गर्मियों मे इसे कभी भी बनाकर पी सकते है इस ठंडाई पाउडर से ठंडाई,कुल्फी, और आइस क्रीम भी बना सकते है Harsha Solanki -
होममेड मखाना ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन पाउडर
हम सभी जानते हैं कि शरीर की आवश्यकता के अनुसार प्रोटीन का सेवन करना बेहद ही आवश्यक है लेकिन लोगों की डाइट इतनी प्रोटीन रिच नहीं होती है कि वह आपकी शरीर की दैनिक प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा कर सके यही कारण है कि लौंग अक्सर प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं और इसीलिए मार्केट में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर को खरीदते है लेकिन यह प्रोटीन पाउडर बहुत अधिक महंगे होते हैं साथ ही, इनमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को लेकर भी सुनिश्चित नहीं हो सकते है ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से प्रोटीन पाउडर बनाएं जो अधिक पौष्टिक व सस्ते होते है#CA2025#week15#होममेडप्रोटीनपाउडर Harsha Solanki -
सूखे मेवों की खीर
#पूजासूखे मेवों की खीर दूध, चीनी और बहुत सारे सूखे मेवों से बनायी जाने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर है। Sunita Ladha -
ड्राई फ्रूट के लड्डू
#WS#Week4#ड्राई फ्रूट के लड्डूड्राई फ्रूट्स लड्डू स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इसमे जो भी ड्राई फ्रूट् डाले है वह सभी स्वास्थ्य के लिए अच्छे है। हमने यह लडडू, बादाम , खसखस, तिल, काजू, खरबूजे के बीज, मखाने, आदि डाल कर बनाए है। साथ मे कुछ मसाले, जैसे काली मिर्च पाउडर, जायफल पाउडर, सौंठ, इलायची पाउडर भी डाला है जो लड्डू को और भी स्वादिष्ट बनाता है। Mukti Bhargava -
बादाम दूध पाउडर (Badam doodh powder recipe in hindi)
#Win #Week4 #DC #week4#बादाम दूध पाउडरसरल और स्वस्थ स्फूर्तिदायक पेय मिश्रण जिसे आप एक बार बना सकते हैं, कई दिनों तक स्टोर कर सकते हैं और जब भी आवश्यकता हो इसका आनंद ले सकते हैं। बादाम पाउडर और दूध पाउडर के साथ बनाया गया, यह बच्चों और बच्चों के लिए बहुत अच्छा है।मुझे पत्ता है कि बादाम पेय मिश्रण विभिन्न ब्रांडों के तहत अधिकांश स्टोरों में आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन घर के बने मिश्रण को कोई भी नहीं हरा सकता है। घर पर केसर बादाम दूध पाउडर बनाना बहुत आसान, किफायती, इतना पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्धक है और इसमें कोई संरक्षक नहीं है। घर पर बना यह एमटीआर स्टाइल बादाम पाउडर केसर और इलायची की मनमोहक सुगंध के साथ बादाम के गुणों से भरपूर है। बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं। Madhu Jain -
मखाना और ड्रायफ्रूट्स युक्त होममेड प्रोटीन पाउडर (Home made protein powder recipe in hindi)
प्रोटीन हमारे शरीर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट, अलसी, चिया सीड, खरबूज और कद्दू के बीज, मखाना, ओट्स ऐसे कई प्रोटीन युक्त चीज़ों से घर पर बना हुआ प्रोटीन पाउडर न केवल प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।#CA2025#week15#होममेड(not रेडीमेड)#होममेड प्रोटीन पाउडर#home_made#protein_powder#nuts_seeds_makhana_oats#easy_healthy_recipe#cookpadindia Dipika Bhalla -
मेवा दूध (mewa doodh recipe in Hindi)
#mys#bमैंने बनाया हेल्दी और टेस्टी मेरे का दूध या कैल्शियम आदि खनिजों से भरपूर होगा इसे दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं वैसे भी दूर एक संपूर्ण आहार है Shilpi gupta -
प्रोटीन एक्स
#GoldenApron23#W12#प्रोटीन एक्सप्रोटीन पाउडर हर उम्र के लोगों को सेहतमंद होती है। प्रोटीन पाउडर याददास, बलवर्धक, रीड की हड्डी, तजेला के लिए सेहतमंद होती है। इसे घर में बनाना बहुत आसान है। प्रोटीन पाउडर दूध में डालकर सर्व्ह करे।उसमे शहद या चीनी चाहेतो डाल सकते है। Arya Paradkar -
गोंद के लड्डू (gond ke ladoo recipe in Hindi)
#decसर्दियों में गोंद के लड्डू खाना बहुत ही लाभकारी है। इसे खाने से हम एनर्जी से भरपूर रहते हैं ।इसके और भी कई फायदे हैं ।इसलिए हमें पूरे दिन में कम से कम एक लड्डू जरूर खाना चाहिए। इसलिए मैंने घर पर ही बनाया है, पूरा देसी तरीके से। प्योर देसी घी में। जिससे इसका स्वाद और भी लाजवाब हो गया। Binita Gupta -
मसाला दूध पाउडर (Masala Doodh Powder recipe in hindi)
#kkw#choosetocook#oc#week1बच्चों का सादा दूध पसंद नहीं होता तो तो उनके लिए बनाये मसाला दूध जो बहुत ही स्वादिष्ट होता है और बच्चे झट से इसे पी लेंगे । मसाला दूध सभी आयु के लोगों के लिए फायदेमंद है । Rupa Tiwari -
प्रोटीन एनर्जी बार (Protein Energy Bar recipe in Hindi)
#हेल्दी#बुकयह एक प्रकार की एनर्जी बार है जिसमे ड्राय फ्रुट, ओट्स, हनी है पर शुगर फ्री है| इसे बना कर कई दिनो तक रख सकते है| Neha Vishal -
होममेड मखाना ड्राई फ्रूट प्रोटीन पाउडर
#CA2025Week15हमारे फैमिली मेंबर्स को मैं रोज़ गरम दूध में दो चम्मच मखाना ड्राई फ्रूट प्रोटीन पाउडर बनाकर देती हूं। वह बहुत ही टेस्टी और हेल्दी बनता है। और पूरे दिन शरीर में ताजगी महसूस होती है। आप इसका इस्तेमाल खीर या हलवे में भी कर सकते हैं। बहुत ही स्वादिष्ट बनता है। Falguni Shah -
राजस्थानी मावा मालपुआ बनाने की रेसिपी Mawa Malpua Recipe
#Mrw #w2....मावा मालपुआ किसी भी त्यौहार, उत्सव, खास अवसर पर एकदम स्पेशल स्वीट डिश मावा मालपुआ बनाये , अलग अलग जगह पर अलग स्वाद और अलग तरीके से बनाये जाते हैं , पारम्परिक घरों में बनने वाला एक ऐसा पकवान है जो बहुत आसानी से बनाया जा सकता है.राजस्थान में दूध, मावा और मैदा मिलाकर मावा मालपुआ बनाये जाते हैं. इन मालपुआ को तलने के बाद चाशनी में डुबाया जाता है. आइये आज हम ये राजस्थानी मावा के मालपुआ बनायें Sanskriti arya -
घी बनाने के बाद बचे मावे व तिल की बर्फी
#win#week10अक्सर घी बनाने के बाद बचे मावे से क्या बनाए ये हम सोचते रहते है एक ही रेसीपी बार बार बना कर बोर हो जाते है तो इस बार कुछ नया ट्राई करें.... Meenu Ahluwalia -
पंजाबी पंजीरी (Punjabi Panjiri recipe in hindi)
#दूसरीवर्षगाँठपंजीरी पंजाब सर्दियों का एक खास सेहत से भरा व्यंजन है। यह गेहूं के आटे, चीनी और घी में तली हुई भारी सूखे फल मेवों बनाई जाती है। यह आमतौर पर सर्दियों में शरीर को गरम रखने के लिए खाई जाती है। Sadhana Mohindra -
दलिया खिचड़ी बनाने की विधि |Dalia Vegetable Khichdi -HealthyRecipe
#ga24दलिया खिचड़ी एक स्वादिष्ट, सेहतमंद और सरल रेसिपी है, इसमें मैंने सब्जियों का इस्तेमाल करके ओर ज्यादा ही सेहतमंद और प्रोटीन से भरपूर बना दी है। इसे सुबह के नाश्ते में खाना चाहिए, हम इसे दिन में कभी भी ब्रच, लंच या डिनर में हल्के खाने के तौर पर खा सकते है। Meena Manwani Cooking Tutorial -
गोंद का कसार, मिश्री चरणामृत, गुड़ और गोंद पाग
#प्रसादमैने आज सब कुछ प्रशाद में स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया है। गोंद हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है,मैने गोंद का कसार (पंजीरी)बनाई है।मैने मिश्री का प्रयोग किया है,चीनी या बुरा की जगह। चरणामृत मे मिश्री डाली है और कसार में भी मिश्री प्रयोग हुई है।पाग मैने गोंद का बनाया है जिसमें मैने चीनी की जगह गुड़ प्रयोग किया है।इसमें सोंठ पाउडर भी डाला है जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। POONAM ARORA -
प्रोटीन एक्स पाउडर (Protein x powder)
#Goldenapron23#w12#playoffआज कल के बच्चे जल्दी से थक जाते हैं। एनर्जी बिलकुल नहीं मिलती है। ड्राई फ्रूट्स भी पसंद नहीं है। ऐसे में उनकी एनर्जी पूरी रहे। इसके लिए मैंने प्रोटीन पाउडर बनाया है जो पी के दिन भर एनर्जी बनी रहे. anjli Vahitra
More Recipes
कमैंट्स