अरबी मसाला (Arbi Masala recipe In Hindi)

Renu Deepak Gupta
Renu Deepak Gupta @cook_13306110
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  2. 500 ग्रामअरबी
  3. 4 बडे चम्मच तेल
  4. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1 चम्मचलालमिर्ची
  7. 1 छोटा चम्मचनमक।
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 3-5हरीमिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अरबी को धोकर कुक्कर में तेज आंच पर उबलने को रखे 1सीटी आने पर गैस बंद करे और स्टीम में अरबी को पकने दे
    कुक्कर खोले और अरबी को पानी से निकाल कर ठंडा होने दे

  2. 2

    बाहर निकाले और छीलें अब अरबी को हाथ मे लेकर अरबी को हल्के हाथ से दबाए दो एक कड़ाही ले और उसमें तेल डाले
    कड़ाही तेज आंच पर रखे और गरम होने पर तेल में हींग,अजवाइन, गरम मसाला, लाल मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर व् नमक डाले, अब अरबी डाल कर अच्छे से मिलाये।

  3. 3

    गैस धीमी करे। उसे धीरे से मिलाये जिससे अरबी टूटे न अरबी डालें अच्छे से मिलाएं धीमी आंच पर पकने दे और थोड़ी थोड़ी देर में चलाये आप देखेंगे अरबी का रंग लाल लाल हो रहा है और करारी भी हो रही है।

  4. 4

    अरबी को भुने दे, जब तक वो लाल लाल हो जाये। अरबी की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Deepak Gupta
Renu Deepak Gupta @cook_13306110
पर

कमैंट्स

Similar Recipes