पेठे (Pethe recipe in hindi)

Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
Gudha Gorji

पेठे (Pethe recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राममैदा
  2. 100 ग्रामघी मैदा में डालने के लिये
  3. 300 ग्रामचीनी
  4. 500 ग्रामघी तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले हम मैदा को किसी बर्तन में लेंगे फिर उसमे घी डालेंगे ।और घी पिघला होना चाहिए। हाथ से मैदा और घी को अच्छी तरह से मिला लीजिये।

  2. 2

    अब इसे आप गुनगुने पानी से मैदा के आटा को गूथिये। और आटा ज्यादा सख्त भी नही हो और ज्यादा नरम भी नही हो। आटे को सैट होने के लिये कपड़े से ढककर 30 मिनिट के लिये रख दे ।

  3. 3

    गुनदे हुये आटे से लोई बना कर तैयार करले। और आप इसे गोल आकार में बेल ले और इसकी मोटाई 1/2 इंच के जितनी होनी चाहिये।

  4. 4

    इसकी मोटाई 1/2 इंच के जितनी होनी चाहिये। और इसे आप 1 इंच की चोड़ाई में लम्बे – लम्बे कट ले. और फिर उसी मेदे की लम्बी पटियों को 1, 1 इंच के साईज में काटले ।

  5. 5

    कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये, गरम घी में जितने मैदे के पेठे आ रहे हें डालिये और सभी को दोनों तरफ से ब्राउन होने तक तल कर निकाल ले।

  6. 6

    पैन में चीनी डालिये और 1 कप पानी मिलाइये, गैस पर उबलने के लिए रखे, चाशनी को चीनी घुलने तक पकने दीजिये।

  7. 7

    तैयार चाशनी में, तले हुए मैदे के पेठे को डालिये और अच्छी तरह शक्कर कोट होने तक चमचे से मिलाते रहिये। चीनी कोट होने के बाद मैदे के पेठे अच्छी तरह ठंडा होने दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
पर
Gudha Gorji

Top Search in

कमैंट्स

Similar Recipes