लेयर शक्करपारा(Layer shakkarpara recipe in Hindi)

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 - 5 servings
  1. 250 ग्रामग्राम मैदा
  2. 200 ग्रामग्राम चीनी
  3. 60 ग्राम 1/2ग्राम घी
  4. 2इलाइची का पाउडर
  5. 1/4 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए I

  2. 2

    अब मैदा मे घी (मोयन) डाल दीजिए।इन सभी को हाथ से मसलकर मिक्स कर लीजिए, फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मीडियम नर्म आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए। आटे को ढककर 15 से 20 मिनिट सैट होने के लिए रख दीजिए।

  3. 3

    तब तक चाशनी बनाने के लिए एक भगोने मे चीनी और पानी डाल दें और उबाल आने दीजिए I अब मीडियम गैस पर 7-8 मिनिट तक पकने दें औरइलायची डाल दे I चाशनी को थोड़ी चिपचिपा होने दे। अब गैस बंद कर देगे ।

  4. 4

    अब आटे को लेगे और हाथ से फैला लेगे अब 4 हिस्से कर लें चारो हिस्सों को एक के ऊपर एक रख देगे I

  5. 5

    अब इनको फ़िर से हाथ से दबाते हुए फैला लेगे और फ़िर से 4 हिस्सों में काट लेगे I अब दुबारा हाथ से ही फैला लेगे I इसी प्रक्रिया को 4 बार दोहराएंगे।

  6. 6

    अब इनको आप अपने मनपसंद अनुसार साइज़ में काट लीजिए I शक्करपारा को थोड़ा मोटा रखेगें I

  7. 7

    अब एक पैन या कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखे। जब तेल हल्का गरम हो तभी शक्करपारा डाल दें और मंदी आँच पर तले।इनको तलने मे एक बार मे 12-15 मिनिट लग जायेगे I

  8. 8

    शक्कर पारा को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये ।

  9. 9

    अब तैयार शक्कर पारा को हल्की गरम चाशनी में डाल दीजिए I चाशनी के अन्दर 20 - 25 मिनिट रहने दे ताकि चाशनी अंदर तक सोख ले I

  10. 10

    एक प्लेट में निकाले और बादाम पाउडर से गार्निश कर लीजिए और सर्व किजिए I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes