आलू टिक्की और वेज सैंडविच (Aloo tikki aur veg sandwich recipe in hindi)

Kamal Sidhu
Kamal Sidhu @kamal271294
Kula Lumpur Malaysia
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. आलू टिक्की के लिए सामग्री
  2. 6आलू उबले हुए
  3. 4 छोटे चमच कॉर्नस्टार्च (corn flour)
  4. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
  5. 1/2 छोटी चम्मच चाट मसाला
  6. 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/4 छोटी चम्मच अजवायन
  8. 2हरी मिर्च पेस्ट
  9. 1 चम्मच अदरक पेस्ट
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2प्याज बारीक काट कर
  12. 1टमाटर
  13. 1खीरा
  14. 2-3 बड़े चम्मच तेल
  15. वेज सैंडविच
  16. 1 पैकेट ब्रेड
  17. 2 कटोरीमिक्स वेज (गाजर, मदर, सिमला मिर्च, मकई के दाने)
  18. आप जो मर्जी सब्जी ले सकते है पर बारीक काट कर
  19. 1प्याज बारीक काट कर
  20. 2हरी मिर्च
  21. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 2 छोटी चम्मच तेल
  24. 2 चम्मच बटर
  25. 4 चम्मच मेयोनेज़ सॉस
  26. 2 छोटे चमच चिली सॉस
  27. 2 चम्मच केचप

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू टिकी के लिए आलू को अच्छे से हाथ से तोड़ ले और फिर कॉर्नस्टार्च,गरम मसाला,चाट मसाला धनीआ पाउडर, अदरक, अजवायन, हरी मिर्च,नमक सब मिला कर डो तैयार करे । हाथ पर तेल लगा कर टिकी बना ले और तेल में तल ले। एक बार तेल गरम होने के बाद आँच मीडियम कर लें और सुनहरी भूरा होने तक टिकी को तले।

  2. 2

    वैज सैंडविच में सटफ करने की समग्री के लिए कडाही में 2चमच तेल डाले तेल गरम होने के बाद हरी मिर्च,हलदी और प्याज डाल कर 2मिनट तक पकाऐ फिर सारी सब्जियां डाल दे और नमक भी मिला दे। सब्जी को धीमी आग पर पकाऐ। इसको नमी खत्म होने तक अच्छे से पकाऐ।

  3. 3

    सटफिग के ठंडा होने पर 2 चमच मेयोनेज़ मिला दे अब एक ब्रेड पर मेयोनेज़ और चिली सॉस और दूसरे पर मेयोनेज़ और केचप लगा। एक ब्रेड उपर सब्जी को रख कर दूसरे सॉस वाले ब्रेड को उपर रख दे। तवे पर बटर लगा कर ब्रेड को सेके। ब्रेड पर भी बटर लगा लें।

  4. 4

    आप आलू टिकी के साथ टमाटर खीरा और प्याज डाल कर उपर हरी चटनी जा और किसी मनपसंद चटनी के साथ खाऐ तो बहुत अच्छी लगे गी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kamal Sidhu
Kamal Sidhu @kamal271294
पर
Kula Lumpur Malaysia
I'm a beautician, but I'm also fond of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes