स्पाइसी चिल्ली नूडल्स (Spicy chilli noodles recipe in hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar

#rain
इस बारिश के मौसम में मैंने स्पाइसी चिल्ली नूडल्स बनाया है और नूडल्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगा।

स्पाइसी चिल्ली नूडल्स (Spicy chilli noodles recipe in hindi)

#rain
इस बारिश के मौसम में मैंने स्पाइसी चिल्ली नूडल्स बनाया है और नूडल्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपउबला हुआ नुडल्स
  2. 1/2 कपपत्तागोभी कटा हुआ
  3. 1शीमला मिर्च कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च कटा हुआ
  5. 1प्याज कटा हुआ
  6. 1शेजवान सॉस
  7. 1 चम्मचटोमेटो केचप
  8. 4 चम्मचसोया सॉस
  9. 2 चम्मचतेल
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं और उसको अच्छे से गर्म होने दें अब उसमें तेल डालें तेल अच्छे से गर्म हो जाए उसके बाद प्याज़ हरी मिर्च को डालकर भुन ले आधा मिनट के लिए अब शिमला मिर्च को डालकर 1 मिनट के लिए भून लें।

  2. 2

    अब पत्ता गोभी को डालकर आधा मिनट के लिए भुन कर नमक, केचप और शेजवान सॉस डाल कर अच्छे से मिक्स करके उबले हुए नूडल्स को डालें और सोया सॉस में थोड़ा सा पानी मिलाकर नूडल्स में डाल दें।

  3. 3

    अब सबको एक से दो मिनट के लिए भूनकर गैस को बंद कर दें अब स्पाइसी चिल्ली नूडल्स तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes