कटहल की सब्जी(katahal ki sabji recepie in hindi)

Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
हैदराबाद

कटहल मुझे बहुत पसंद है और छोटे कटहल की तो बात ही अलग होती है ।आज मै ग्रेवी वाली सब्जी बनाई हूॅ। आप चाहे तो बिना आलू के भी बना सकते है।

#Feb2

कटहल की सब्जी(katahal ki sabji recepie in hindi)

1 कमेंट

कटहल मुझे बहुत पसंद है और छोटे कटहल की तो बात ही अलग होती है ।आज मै ग्रेवी वाली सब्जी बनाई हूॅ। आप चाहे तो बिना आलू के भी बना सकते है।

#Feb2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 1 छोटाकटहल
  2. 3उबले आलू
  3. 2बडे प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 14कली लहसुन
  6. 2 इंचअदरक
  7. 2छोटी हरी मिर्च
  8. 2 छोटा चम्मचजीरा
  9. 2तेजपता
  10. 1सूखा लाल मिर्च
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 छोटा चम्मचधनिया दाना
  13. 1/2 छोटी चम्मचहींग पाउडर
  14. 4 बड़े चम्मचसरसो तेल
  15. 1 चम्मचहल्दी
  16. 1 चम्मचदेगी मिर्च
  17. 1 चम्मचकाली मिर्च
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कटहल और आलू को पतीले मे नमक डालकर थोडा नरम होने तक उबाल ले।अब ठंडा होने पर छिल कर काट ले।

  2. 2

    अब प्याज़ को काट ले।कडाही मे तेल गरम करे।उसमे हींग,जीरा,तेजपता, लाल मिर्च डाले।अब प्याज़ डालकर भूने।

  3. 3

    भून जाने पर आलू और कटहल डाले। और फिर पाॅच मिनट भूने।अब हल्दी और नमक डालकर पाॅच मिनट ढक दे।अब इसमे लाल मिर्च, देगी मिर्च, गरम मसाला डालकर भूने।और ढक दे।

  4. 4

    अब मिक्सी जार मे अदरक, लहसुन,हरा मिर्च,काली मिर्च, एक चम्मच जीरा, धनिया डालकर पीस ले।और सब्जी मे डाले और टमाटर काट कर डाले।और अच्छे से मिलाकर चार चम्मच पानी डालकर भूने।और फिर दस मिनट ढक दे।

  5. 5

    अब एक बार फिर मिलाए और आवश्यकतानुसार पानी डालकर ढक कर पकाए।जब तक कटहल अच्छे से पक ना जाए।

  6. 6
  7. 7

    आपकी कटहल की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
पर
हैदराबाद

Similar Recipes