साबूदाना रबड़ी स्मूदी (sabudana rabri smoothie recipe in Hindi)

Archana Sunil
Archana Sunil @cook_29140387

#Feast
आज मैंने साबूदाना से रबड़ी स्मूदी बनाया है।
पूजा के लिए भोग तैयार करना हो तो साबूदाना रबड़ी स्मूदी बना कर भोग लगा सकते हैं।
यह व्रत में या जब खाने की इच्छा हो तब बना कर खाया जा सकता है।
यह बहुत ही क्रीमी, और स्मूदी है । यह स्वाद में लाजवाब हैं।
इसे बनाना बहुत ही आसान है।

साबूदाना रबड़ी स्मूदी (sabudana rabri smoothie recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#Feast
आज मैंने साबूदाना से रबड़ी स्मूदी बनाया है।
पूजा के लिए भोग तैयार करना हो तो साबूदाना रबड़ी स्मूदी बना कर भोग लगा सकते हैं।
यह व्रत में या जब खाने की इच्छा हो तब बना कर खाया जा सकता है।
यह बहुत ही क्रीमी, और स्मूदी है । यह स्वाद में लाजवाब हैं।
इसे बनाना बहुत ही आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 1 कपसाबूदाना भीगा हुआ
  3. 1/2 चम्मच छोटी इलायची पाउडर
  4. 8 बादाम कटे हुए
  5. आवश्यकतानुसारचीनी
  6. आवश्यकतानुसारफल जो आप को पसंद हो

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    साबूदाना को मिक्सी जार में डालें, ½ कप पानी डालकर मुलायम पीस लें (जैसे चित्र में दिखाया गया है)

  2. 2

    एक मोटे तले वाले बर्तन में दूध डालकर गर्म करें, जब दूध में उबाल आने लगे तब गैस कम करें।
    पिसा हुआ साबूदाना दूध में मिलाएं और चलाते हुए पकाएं।

  3. 3

    फल को काटकर अलग करें।
    दूध को लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।अब चीनी औरइलायची पाउडर डालकर चलाते हुए पकाएं ताकि साबूदाना बर्तन के तले मे लगे नही। अब गैस बंद करें।

  4. 4

    अब कटे हुए फल और बादाम से गार्निश करें।

  5. 5

    साबूदाना रबड़ी स्मूदी बनकर तैयार है अब इसे सर्व करें।
    परमात्मा को भोग स्वीकार कराएं और फिर स्वयं स्वीकार करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Sunil
Archana Sunil @cook_29140387
पर

Similar Recipes