नैवेद्यम रेसिपी गोड पोहे (neivedyam recipe god poha recipe in hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#TheChefStory
#ATW2

गोड पोहे इंस्टेंट नैवेद्यम रेसिपी है जिसे पोहे से बनाया जाता है। जब भी आपको भगवान की को कुछ भी भोग लगाना हो और आपके पास समय और सामग्री की कमी हो आप झटपट से इन गोड पोहे को बना कर भगवान को भोग लग सकते है।
आप सिर्फ नैवेद्य के लिए नहीं जब भी आपको कुछ मीठा खाने का मन करें फटाफट जिससे आपका पेट भी भर जाए तो आप इस तरह से इमली के पोहे की रेसिपी को बना सकते हैं आप इसे बनाकर बच्चों के टिफिन में भी दे सकते हैं सभी को बहुत पसंद आता है बहुत ही न्यूट्रिशन है क्योंकि इसमें हमने घी, गुड़ और पोहे का यूज किया है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।

नैवेद्यम रेसिपी गोड पोहे (neivedyam recipe god poha recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW2

गोड पोहे इंस्टेंट नैवेद्यम रेसिपी है जिसे पोहे से बनाया जाता है। जब भी आपको भगवान की को कुछ भी भोग लगाना हो और आपके पास समय और सामग्री की कमी हो आप झटपट से इन गोड पोहे को बना कर भगवान को भोग लग सकते है।
आप सिर्फ नैवेद्य के लिए नहीं जब भी आपको कुछ मीठा खाने का मन करें फटाफट जिससे आपका पेट भी भर जाए तो आप इस तरह से इमली के पोहे की रेसिपी को बना सकते हैं आप इसे बनाकर बच्चों के टिफिन में भी दे सकते हैं सभी को बहुत पसंद आता है बहुत ही न्यूट्रिशन है क्योंकि इसमें हमने घी, गुड़ और पोहे का यूज किया है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
2 से 3 सर्विंग
  1. 1 कपपोहे
  2. 1/4 कप या स्वाद अनुसारगुड़
  3. 1 टेबल स्पूनसूखे मेवे जो भी आप को पसंद हो
  4. 1 टेबल स्पूनदूध में भीगे हुए केसर के 8 से 10 धागे
  5. 2 टी स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    पोहे को छलनी में डाल कर अच्छे से धो लें और एक तरफ रख दें।

  2. 2

    पैन में देसी घी डालकर गर्म करें फिर कटे हुए मेवे डालकर हल्का सा रंग बदलने तक फ्राई कर ले और फिर भी से निकालने।

  3. 3

    बचे हुए घी में गुड़ ले और 2 टेबलस्पून पानी डालें और अच्छी तरह से मिलाते हुए गुड को पिघलने तक पका लें।

  4. 4

    धुला हुआ पोहा केसर का दूध डाल कर हल्के हाथों से मिक्स करें।

  5. 5

    तले हुए ड्राई फूड्स डालें और पोहे में हल्के हाथों से मिक्स करें, गैस की आंच को बंद कर दें। हमारा गोड पोहा बनकर तैयार है। भगवान को नैवेद्य लगाइए या जब चाहे इसे ब्रेकफास्ट, टिफिन, लंच में बना कर खा सकते हैं।

  6. 6

    गोड पोहे इंजॉय कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes