बटर पनीर मसाला (butter paneer masala recipe in Hindi)

Divya Gupta
Divya Gupta @DivyaGupta_Knp
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 लोग
  1. 500 ग्रामपनीर कटी चाहिए
  2. 3प्याज चाहिए
  3. 5टमाटर चाहिए
  4. 25काजू चाहिए
  5. 2खडी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 5इलायची
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 3 चम्मचमलाई
  11. 100 ग्रामअमूल मिल्क मेड
  12. आवश्यकतानुसारघि
  13. आवश्यकतानुसारबटर
  14. आवश्कता अनुसारऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में ऑयल ले और गरम होने पर काजू कटा प्याज़ कटा टमाटर और खडी मिर्च डाले और नमक डाल कर मिलाए जब तक प्याज़ और टमाटर अच्छे से गल ना जाए

  2. 2

    अब मसाला ठण्डा होने पर पीस ले अब एक कढ़ाई ले और उसमेंघी डाले और उसमे इलायची नमक लाल मिर्च और गरम मसाला डाले और चलाए अब मसाला डाले जब तक मसालाघी अलग ना हो जाए

  3. 3

    अब उसमें मलाई और अमूल मिल्क मेड डाले और उसमें कटा हुआ पनीर डाले और एक बाउल में निकाले और नान के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Gupta
Divya Gupta @DivyaGupta_Knp
पर

कमैंट्स

Similar Recipes