भरवा टिंडे (bharwa tinde recipe in Hindi)

Dipti Garg
Dipti Garg @DiptiGarg387

यह सब्जी मेरी बेटी को बहुत पसंद है। वह अकसर मुझे इनको बनाने के लिए बोलती है।
#cwdm

भरवा टिंडे (bharwa tinde recipe in Hindi)

यह सब्जी मेरी बेटी को बहुत पसंद है। वह अकसर मुझे इनको बनाने के लिए बोलती है।
#cwdm

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 minutes
4 लोग
  1. 500 ग्रामटिंडे
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 2बड़ी प्याज
  4. 1 छोटी चम्मचहींग
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचमिर्च
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 2 चम्मचपीसी सौंफ
  11. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

45 minutes
  1. 1

    पहले टिंडे अच्छे से धो ले। फिर छिलकर खोखला कर ले।

  2. 2

    प्याज को बारीक काट कर रख ले।

  3. 3

    फिर गैस चलाएं और एककढ़ाई रखें फिर उस में तेल डालकर गर्म होने तक पकाएं

  4. 4

    अब उसमें हींग और जीरा डालें और फिर प्याज़ को भूने

  5. 5

    जब प्यार भून जाए तो उसमें पनीर कसकर डाले और सारे सूखे मसाले भी डाल दें।

  6. 6

    जब मसाला अच्छे से भुन जाए तो गैस ऑफ कर दें और मसाले को ठंडा होने दें।

  7. 7

    जब मसाला ठंडा हो जाए तो एक-एक करके उन्हें टिंडो में भर दीजिए।

  8. 8

    फिर से गैस जलाकर कड़ाई रखिए और थोड़ा उसमें देश तेल डाल कर टिंडो को पकने के लिए रख दीजिए। थोड़ी थोड़ी देर में टिंडो को चलाते रहिए। जब टिंडो की स्किन गल जाए तब बचा हुआ पनीर का मसाला भी ऊपर से डाल दिजिए। अब आपके भरवा टिंडे तैयार है। आप उन्हें सर्व कर सकते हैं रोटी, पराठे या पूरी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Garg
Dipti Garg @DiptiGarg387
पर

Similar Recipes