मसालेदार भरवा टिंडे (masaledar bharwa tinde recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#Awc#Ap4
वैसे तो मेरे घर में सादा टिंडे की सब्जी बन जाती है मगर मैंने आज यह भरमा ठंडे की सब्जी बनाकर ट्राई करें जिसमें मैंने टमाटर और प्याज डालकर बनाई है जो खाने में बहुत ही टेस्टी भी लगी।

मसालेदार भरवा टिंडे (masaledar bharwa tinde recipe in Hindi)

#Awc#Ap4
वैसे तो मेरे घर में सादा टिंडे की सब्जी बन जाती है मगर मैंने आज यह भरमा ठंडे की सब्जी बनाकर ट्राई करें जिसमें मैंने टमाटर और प्याज डालकर बनाई है जो खाने में बहुत ही टेस्टी भी लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोछोटे टिंडे
  2. 3प्याज का पेस्ट,
  3. 2 टमाटर का पेस्ट
  4. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर,
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 3 चम्मचधनिया पाउडर,
  7. 3चम्मच सौंफ पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 बड़े चम्मचतेल,
  10. 1/2 छोटी चम्मच जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैंने टिंडेका हल्का हल्का छिलका निकाल लिया था और उन्हें अच्छी तरह से धोकर कपड़े से पूछ लिया था और उनके चक्कू की सहायता से आधे जुड़ा चीरा लगा दिया था और नीचे से जुड़ा रहने दिया था।

  2. 2

    इसके बाद मैंने एक प्लेट में सारे मसाले निकाल कर रख लिए थे और उन्हें मिलाकर थोड़ा-थोड़ा टिंडे मैं मसाला भरकर तैयार कर लिया था इसके बाद एक कढ़ाई को गैस पर रख दिया और उसमें तेल डाल दिया जब तेल गरम हो गया तब उसमें जीरा डालकर

    प्याज का पेस्ट उस में डाल दिया और अच्छी तरह से प्याज के पेस्ट को ब्राउन होने तक भून लें

  3. 3

    इसके बाद में टमाटर का पेस्ट डाला और उससे भी अच्छी तरह से भूल कर तैयार कर लिया फिर इसके बाद में भरे हुए ठंडे डालें और थोड़ा सा पानी डाल कर लो मध्यम गैस पर इन्हें पकाने के लिए रख दिया बीच-बीच में इन्हें कलछी की सहायता से हलक हाथ से चलाते रहें।

  4. 4

    थोड़ी देर बाद जब अच्छी तरह से गल जाए तब गैस को बंद करने देनी चाहिए लीजिए तैयार हैं हमारे भरवा टिंडे की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes