मखाना पंजीरी (makhana panjiri recipe in Hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#aug
#wh
#pr
कान्हा जी के भोग के लिए तरह तरह की मिठाईया घर पर बनाई जाती है मैने इस बार कान्हा जी के भोग प्रसाद के लिए मखाने की पंजीरी बनाई जो बहुत ही कम समय मे बन कर तैयार हो गई आप भी रेसीपी देखे......

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
  1. 100 ग्राममखाने
  2. आवश्यकतानुसार देसी घी
  3. 15-20काजू
  4. 15-20बादाम
  5. 2 चम्मच मगज
  6. 2 चम्मच कद्दू के बीज
  7. 4-5हरी इलायची का पाउडर
  8. 2 चम्मच नारियल का पाउडर
  9. 20-25किशमिश के दाने
  10. 1 चम्मच कटे पिस्ता
  11. 3-4 चम्मच धागे वाली मिश्री का पाउडर या स्वादानुसार
  12. आवश्यकतानुसारतुलसी पत्र
  13. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए कुछ सूखी गुलाब की पंखुडिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    कढाई मे 1टेवलस्पून घी गरम करके उसमें मखानो को भून ले,अब इन्हें थाली मे निकालकर ठंडा करें

  2. 2

    अब मिक्सर जार मे डाल कर पाउडर बनाए(मिक्सी को रोक रोक कर चलाए) पाउडर को एक बाउल मे निकाल ले

  3. 3

    अब एक पेन मे थोड़ा घी गरम करें काजू औऱ बादाम को मोटा मोटा कुट ले,बादाम औऱ काजू को घी मे फ्राई कर ले औऱ इन्हें मखाने के पाउडर वाले बाउल मे ही निकाल ले

  4. 4

    अब उसी पेन मे थोड़ा घी गरम करे औऱ मगज को फ्राई करें औऱ बाउल मे निकाल ले

  5. 5

    उसी पेन मे थोड़ा घी गरम करें औऱ कद्दू के बीजों को भी फ्राई करके बाउल मे निकाल ले,हरी इलायची को भी दरदरा कुट कर मिश्रण मे एड करें

  6. 6

    अब मिश्री पाउडर व कोकोनट पाउडर डाल कर मिक्स करें

  7. 7

    अब मखाना पंजीरी तैयार है ऊपर से कटे पिस्ता, बादाम, कद्दू के बीज,गुलाब की पंखुडिया व तुलसी पत्र से सजा कर कान्हा जी को भोग अर्पित करें।

  8. 8

    नोट.... आप इस प्रसाद को काफी दिनों तक बाहर रख कर ही खा सकते है,इसमें कुछ भी खराब होने वाली चीज़ नही है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes