मटन कीमा आलू (mutton keema aloo recipe in Hindi)

tanzeel ahmad
tanzeel ahmad @tanz07

#FZ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
5 लोग
  1. 1/2 किलोमटन कीमा
  2. 3 चम्मचसरसों का तेल
  3. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 1/2 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2जीरा पाउडर
  9. 10-15काली मिर्च
  10. 2तेज पत्ते
  11. 1बड़ीइलायची
  12. 1 छोटीइलायची
  13. 2लाल मिर्च खड़ी
  14. 1/2दालचीनी का टुकड़ा
  15. 2प्याज़ बारीक कटे हुए
  16. 2आलू स्माल क्यूब्स में कटे हुए
  17. 4हरी मिर्च कटी हुई
  18. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हुई धनिया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    पहले एक कूकर ले उसमें 3 बड़े चम्मच तेल डालें तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें खड़े मसाले डाले तेजपत्ता काली मिर्च,इलायची, खड़ी लाल मिर्च फिर इसके बाद बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें और अच्छे से ब्राउन होने तक भूने|

  2. 2

    फिर प्याज़ भूनने के बाद उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट और बारीक कटे हुए हरी मिर्च डालें| और अच्छे से भुने फिर सारे पाउडर मसाले डालें और उन मसालों को भी अच्छे से भून ले|मसाले तब तक भूनें जब तक उसकी महक ना चली जाए

  3. 3

    फिर सारे मसाले अच्छे से भून जाने के बाद उसमें एक कप पानी डालें और अच्छे से मसाले चलाए फिर उसके बाद जब तेल उप्पर आ जाए तो उसमे कीमा ऐड करें और अच्छे से पकाएं फिर हल्का सा उबाल आने के बाद उसका ढक्कन बंद करके तीन सिटी लगाएं | कूकर का प्रेशर निकल जाने के बाद उसमें बारी कटे हुए आलू ऐड करें और एक सिटी लगाएं | फिर आपका मटन कीमा तैयार है | अब इसको एक डिश में निकाल कर हरी धनिया से गार्निश करें और गरमा गरम सर्व करें|

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
tanzeel ahmad
पर

Similar Recipes