चटपटी मसाला गोभी (chatpati masala gobi recipe in Hindi)

Naina shan
Naina shan @cook_33691668

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 1 फूलगोभी (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  2. 1 आलू (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  3. 2 हरी मिर्च बीच मे कटी हुई
  4. 1/2 चम्मच हल्दी
  5. 1छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचलालमिर्च पाउडर
  7. आवश्यक्तानुसारतेल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/4 चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें.तेल के गरम होते ही राई, कलोंजी डालें.

  2. 2

    जैसे ही राई चटकने लगे और हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक कड़छी से चलाते हुए भूनें.आलू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.२ -३ मिनिट के भून ले,अब इसमें कटी हुए फूल गोभी डाले और अच्छे से मिक्स कर ले,

  3. 3

    अब हल्दी, नमक डालकर ६-७ मिनट तक ढककर पकाएं.अब ढक्कन खोल दे और गैस के आंच तेज कर दे और साथ ही लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डाल के २-३ मिनिट के लिए भून ले। अब गैस बंध कर दे, आलू गोभी भुजिया बनके तैयार है।

  4. 4

    आलू-गोभी की भुजिया तैयार है. पराठे या पूरी के

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina shan
Naina shan @cook_33691668
पर

Similar Recipes