बेसन कढ़ी पकौड़ा(besan kadhi pakoda recipe in hindi)

Charu bhati
Charu bhati @cook_36910001

बेसन कढ़ी पकौड़ा(besan kadhi pakoda recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 सर्विंग
  1. पकोड़ा बनाने के लिए
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/4 चम्मचलालमिर्च
  8. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसार ऑयल पकोड़ा फ्राई करने के लिए
  11. कढ़ी के लिए
  12. 4टेबल स्पुन बेसन
  13. 1 कपदही
  14. स्वादनुसार नमक
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचऑयल
  18. तड़का के लिए
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1प्याज बारीक कटी हुई
  21. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  22. 10-12कली लहसुन का पेस्ट
  23. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. 1 चुटकीहींग
  26. 2 चम्मचऑयल
  27. 1/4 चम्मचगर्म मसाला

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    पकोड़ा बनाने के लिए
    एक मिक्सिंग बाउल में बेसन ओर सभी मसाले डालकर थोड़ा पानी डालकर बैटर बना ले।
    फिर प्याज़ और हरी मिर्च डालकर मिक्स करें।
    गैस कढाई रखकर ऑयल गर्म करें फिर उसमें एक एक चम्मच बैटर का डालते जाए और मीडियम फ्लेम पर पकोड़ा को क्रिस्पी होने तक फ्राई करें ऐसे ही सारे पकोड़ा बना ले।

  2. 2

    कढ़ी बनाने के लिए
    बेसन को फेंटे हुए दही में डालकर अच्छे से मिक्स करें और 1लीटर पानी डालकर मिक्स करें।
    अब उसी कढाई से एक्स्ट्रा ऑयल निकालकर 1तबसप ऑयल रहने दे।उसमें जीरा डालकर चटकाये फिर मिक्स किया हुआ दही बेसन को इसमें डालकर एक उबाल आने तक लगातार चलाते जाए। फिर नमक डालकर कढ़ी को 40-45मिंट स्लो गैस पर पकने दे।फिर पकोड़ा डालकर 5 मिनट ओर पकाये गैस ऑफ कर दे।

  3. 3

    तड़का के लिए
    एक पैन ले उसमे ऑयल डालकर गरम करे फिर जीरा हींग डालकर लहसुन को डाले और 20 सेकण्ड भुने फिर प्याज़ डालकर सभी मसाले डाले और 5-6मिनट मसाले को भुने।ओर तड़का को कढ़ी के ऊपर डालकर मिक्स करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Charu bhati
Charu bhati @cook_36910001
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes