उड़द की दाल के दही बड़े

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#Holi24
#दहीबड़े
होली पर जैसे गुजिया जरूरी होती है इस तरह से दही बड़े भी बहुत खास होते हैं जो की ठंडक देते हैं और बहुत ही टेस्टी लगते हैं
तो चलिए आज हम दही बड़े बनाते हैं उड़द की दाल के,कई लौंग दही बड़े उड़द और मूंग की दाल को मिक्स करके भी बनाते हैं

उड़द की दाल के दही बड़े

#Holi24
#दहीबड़े
होली पर जैसे गुजिया जरूरी होती है इस तरह से दही बड़े भी बहुत खास होते हैं जो की ठंडक देते हैं और बहुत ही टेस्टी लगते हैं
तो चलिए आज हम दही बड़े बनाते हैं उड़द की दाल के,कई लौंग दही बड़े उड़द और मूंग की दाल को मिक्स करके भी बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
4-5 व्यक्ति
  1. 2छोटी कटोरी उड़द की दाल रात की भीगी हुई
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा और दो हरी मिर्च
  3. 750 ग्रामदही
  4. 1 कटोरीहरी चटनी
  5. 1 कटोरीअमचूर की चटनी या इमली की चटनी
  6. 1/2 कटोरीभुना हुआ जीरा पाउडर
  7. 1/2 कटोरीकाला नमक
  8. 1/2 कटोरीचाट मसाला
  9. 1/2 कटोरीलाल मिर्च पाउडर या फिर चिल्ली फ्लेक्स
  10. 2 छोटा चम्मचपिसी हुई चीनी
  11. तेल तलने के लिए
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. 1 चम्मचसादा नमक

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम रात में अच्छी तरह से उड़द की दाल को धोकर भिगो देंगे और सुबह इसका सारा पानी निकाल कर हम मिक्सी के जार में डालेंगे और इसमें अदरक और दो हरी मिर्च काटकर डालकर इन्हें पीस लेंगे और
    नमक़ डालकर एक ही दिशा मे फैट लेगे.

  2. 2

    अब तेल गर्म करके हम इसके बड़े बना लेंगे और यह हम धीमी आंच पर बनाएंगे ताकि हमारे बड़े अच्छे से अंदर तक सीक़ सकें तेज आंच पर बनने पर बाहर से तो सीक़ जाएंगे लेकिन अंदर से नहीं सीकेगे

  3. 3

    इसी तरह हम सारे बड़ों को सेक़ लेंगे और अब हम एक बर्तन में गुनगुना पानी लेंगे और उसमें नमक और थोड़ा सा हींग डालेंगे और फिर इसमें हम तले हुए बड़ों को डाल देंगे और उन्हें 5 से 7 मिनट तक पानी में ही रहने देंगे

  4. 4

    अब तब तक हम बड़ों के लिए दही तैयार कर लेते हैं तो दही को हम अच्छी तरह से फैट लेंगे और फिर इसमें हम पिसी हुई चीनी मिक्स कर कर लेंगे

  5. 5

    और अब हम सब बनी हुई चीजों को एक साथ असेंबल करेंगे और फिर दही बड़े की प्लेट रेडी करेंगे तो इसके लिए हमनें जो पानी से बड़े निकाल के निचोड़ के दही में डाले हैं अब हम उन दही बड़ों को प्लेट में लगाएंगे और फिर हरी चटनी, मीठी चटनी, भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च,नमक और चाट मसाला से गार्निश करेंगे

  6. 6

    तो लीजिए हमारे होली पर ठंडे स्वादिष्ट दही बड़े बनकर तैयार हैं आप भी इंजॉय करें

  7. 7

    होली के रंग दही बड़े संग ❤️👌

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes