रेसिपी का नाम- उड़द दाल के दही भल्ले

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#MRW #W2
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ. होली के अवसर पे हमारे घर में दही भल्ला बनाएं जातें हैं. लगभग सभी घरों में होली के अवसर पे दही भल्ला जरूर से जरूर बनाएं जातें हैं. दही भल्ला खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और हमारे शरीर में खाना को पचाने में मदद करतीं हैं. होली के भारी भरकम भोजन के बाद दही भल्ला खाने से पेट का खाना सुपाच्य हो जाती हैं. दही भल्ला में मिली हुई सामग्री भोजन को पचाने में मदद करतीं हैं.

रेसिपी का नाम- उड़द दाल के दही भल्ले

#MRW #W2
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ. होली के अवसर पे हमारे घर में दही भल्ला बनाएं जातें हैं. लगभग सभी घरों में होली के अवसर पे दही भल्ला जरूर से जरूर बनाएं जातें हैं. दही भल्ला खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और हमारे शरीर में खाना को पचाने में मदद करतीं हैं. होली के भारी भरकम भोजन के बाद दही भल्ला खाने से पेट का खाना सुपाच्य हो जाती हैं. दही भल्ला में मिली हुई सामग्री भोजन को पचाने में मदद करतीं हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपउड़द दाल
  2. नमक सवादानूसार
  3. 1 चमचकलौंजी
  4. 1 चमचअजवाइन
  5. तेल आवश्यकता अनुसार
  6. ताजा दही 4,5 कप,,,,,,
  7. 1 चमचकाला नमक
  8. 2 चमचसादा नमक
  9. 1 चमचभूना जीरा का पाउडर
  10. 1 चमचभूना गोल मिर्च पाउडर
  11. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 चमचचाट मसाला पाउडर
  13. 4,5 चमचइमली की चटनी
  14. 1/2 चमचहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उड़द दाल को रात भर पानी में सोक कर लेंगे और उसे बिना पानी के पिस के पेस्ट बना लेंगे. फिर उसमें नमक, अजवाइन, कलौंजी डाल कर मिक्स कर लेंगे. एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कर लेंगे. अब उसमें हाथों में पानी लगाकर दाल के छोटे छोटे बड़े तेल में डाल देंगे.

  2. 2

    बड़ो को गोलडन क्रिस्पी होने तक तल लेंगे फिर उसे निकाल लेंगे. एक कटोरे में पानी गरम कर लेंगे.

  3. 3

    जीरा और गोल मिर्च को तवे पे भून लेंगे और उसका पाउडर बना लेंगे.

  4. 4

    फिर उसमें काला नमक, हींग डाल देंगे. अब सारे तले हुए बड़े को गुनगुने पानी में डालते जाएंगे. ईससे बड़े जल्दी खराब नहीं होंगे. और सौफ्ट बनेंगे.

  5. 5

    दही को अचछे से फेट लेंगे. इमली की चटनी भी पहले से ही बना के रख लेंगे. अब एक पलेट में बड़ो को रख लेंगे और उसके उपर दही डाल देंगे.

  6. 6

    फिर उसपे इमली की चटनी डाल देंगे. फिर काला नमक, सादा नमक, भूना जीरा पाउडर, चाट मसाला, भूना गोल मिर्च पाउडर डाल कर पलेटिंग कर लेंगे.

  7. 7

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि होली स्पेशल दही भल्ला जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  8. 8

    ईसे 5,6 दिनों तक आराम से खा सकते हैं. ये भोजन को पचाने में मदद करतीं हैं. बड़े या बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं.

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes