मुरादाबादी दाल चाट (ऑयल फ्री)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

उत्तर प्रदेश में ये मुरादाबादी दाल चाट बहुत ही फेमस है इसे चाट की तरह सर्व किया जाता है इसमें तेल या घी का उपयोग नहीं किया जाता है फिर भी यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और मैने इसमें चाट पूरी और तीखी सेव के साथ सर्व किया है बच्चे बड़े सभी को ये बहुत ही पसंद आयेगा
#CA2025
#week21
#स्मार्टएंडटेस्टी

मुरादाबादी दाल चाट (ऑयल फ्री)

उत्तर प्रदेश में ये मुरादाबादी दाल चाट बहुत ही फेमस है इसे चाट की तरह सर्व किया जाता है इसमें तेल या घी का उपयोग नहीं किया जाता है फिर भी यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और मैने इसमें चाट पूरी और तीखी सेव के साथ सर्व किया है बच्चे बड़े सभी को ये बहुत ही पसंद आयेगा
#CA2025
#week21
#स्मार्टएंडटेस्टी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
5 सर्विंग
  1. 1 कपपीली मूंग दाल
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  6. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  7. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  9. 1 टी स्पूनकाला नमक
  10. 1 टी स्पूननमक
  11. 1छोटी कटोरी हरी चटनी
  12. 1छोटी कटोरी इमली की खट्टी मीठी चटनी
  13. 1बाउल चाट पूरी
  14. 1बाउल तीखी बारीक सेव
  15. हरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    मूंग दाल को पानी से धोकर साफ करें और उसमे पानी डाल कर 1 घंटे तक भिगो कर रखे जब दाल फुल जाए तब कुकर में डाल दें और उसमे हल्दी और नमक डालें और 1 गिलास पानी डाल कर बॉइल कर ले

  2. 2

    जब डाल बॉइल हो जाए कुकर ठंडा होने पर दाल को बड़े बाउल में निकाल लें और उसे बिलोने की सहायता से स्मूथ कर लें

  3. 3

    अब दाल को सर्विंग बाउल में निकाले और उसमे काला नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर स्प्रिंकल करें और उसमे भुना जीरा पाउडर और अमचूर पाउडर स्प्रिंकल करें

  4. 4

    अब उसमे बारीक कटा हुआ प्याज़ और टमाटर डाले और उसमे हरी चटनी और इमली की चटनी डाले

  5. 5

    अब उसमे चाट पूरी को तोड़ कर डाले और तीखी सेव डाले ऊपर से हरा धनिया डालें मुरादाबादी दाल चाट सर्व करने के लिए तैयार है सभी को ये बहुत ही पसंद आयेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes