#ब्रेड सोया फिंगर क्रंची मंचूरियन#२०१९

ब्रेड के 8सलाइज लेंगे उंगली की शेप में बारीक काट लेंगे. सोया दाल को बारीक पीसकर इसमें मिलाएंगे व एक चम्मच सूजी डालेंगे.हल्दी और नमक मिलाकरइनको डीप फ्राई करेंगे.और अब जो हैप्याज को लंबी बारीक बारीक काटेंगेइसी तरह पत्ता गोभी शिमला मिर्च गाजर बारीक काट लेंगे कढ़ाई को गैस पर तेल डालकर गरम करगे .आप पढ़ाई करने के लिए उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालेंगे.सबसे पहले राई का छौंक लगा कर प्याज डालेंगेप्याज गुलाबी हो जाएगी तब उसमें सारी सब्जी डाल देंगे और अच्छे से हल्की गैस कर कर फ्राई करेंगे.अब हमने जो सोया ब्रेड बनाई थी उसको इसमें डाल देंगेनमक कालीमिर्च टेस्ट अनुसार डालेंगेएक चम्मच चाय स्पून सिरका डाल लेंगे1 टेबल स्पूनसोया सॉस डाल कर उसको अच्छे से मिक्स करके फ्राई करेंगेअब इसमें १/२टीस्पून अजीनो डालेंगे.गरम गरम हरी चटनी के और टमाटर सॉस के साथ परोसे.ब्रेड सोया क्रंची टेस्टी और त्रिप्सी.🤗
#ब्रेड सोया फिंगर क्रंची मंचूरियन#२०१९
ब्रेड के 8सलाइज लेंगे उंगली की शेप में बारीक काट लेंगे. सोया दाल को बारीक पीसकर इसमें मिलाएंगे व एक चम्मच सूजी डालेंगे.हल्दी और नमक मिलाकरइनको डीप फ्राई करेंगे.और अब जो हैप्याज को लंबी बारीक बारीक काटेंगेइसी तरह पत्ता गोभी शिमला मिर्च गाजर बारीक काट लेंगे कढ़ाई को गैस पर तेल डालकर गरम करगे .आप पढ़ाई करने के लिए उसमें एक बड़ा चम्मच तेल डालेंगे.सबसे पहले राई का छौंक लगा कर प्याज डालेंगेप्याज गुलाबी हो जाएगी तब उसमें सारी सब्जी डाल देंगे और अच्छे से हल्की गैस कर कर फ्राई करेंगे.अब हमने जो सोया ब्रेड बनाई थी उसको इसमें डाल देंगेनमक कालीमिर्च टेस्ट अनुसार डालेंगेएक चम्मच चाय स्पून सिरका डाल लेंगे1 टेबल स्पूनसोया सॉस डाल कर उसको अच्छे से मिक्स करके फ्राई करेंगेअब इसमें १/२टीस्पून अजीनो डालेंगे.गरम गरम हरी चटनी के और टमाटर सॉस के साथ परोसे.ब्रेड सोया क्रंची टेस्टी और त्रिप्सी.🤗
Cooking Instructions
- 1
ब्रेड को हल्की गैस पर क्रिस्पी तलेंगे
- 2
सब्जियों को ज्यादा गलने नहीं देना
- 3
जब सवॆ करना हो तभी इसको फ्राई करें
- 4
Similar Recipes
-
-
-
Veg anarkali Veg anarkali
This one is my fast entry for the contest . This is a beautiful , simple , indian recipe .Hope u guys like it.Hear it is veg anarkali #twistiebites Vinisha Motwani -
#सोयाबीन दूध सोयाबीन आमलेट #सोयाबीन दूध सोयाबीन आमलेट
#HEALTHY RESALUTIONS #फ्यूज़न फूड #सोयाबीन दाल का आमलेट फ्यूजन#एक गिलास सोयाबीन रात को पानी में भिगो देंगेसुबह उठकर उसे अच्छे से दोएंगे.इसके बाद एक गिलास पानी डालकर उसमें मिक्सी में अच्छे से पीसेगे.अब उसमें दो गिलास पानी और डालेंगेदो ग्लास गाय का दूध डालेंगेछानकर अच्छी तरह उसको उबालेंगे.कम से कम 15 मिनट लगातार पक आएंगे.आम बादाम पिसता चिरौंजीडालकर 12 उबाल देंगेकरीब 4 गिलास दूध तैयार होगा6 चम्मच इसमें चीनी डालेंगे वा छोटी इलायची कूट कर डालेंगे .टेस्टी.#दूध जानकर जो आपका उसमें से दाल का मसाला निकलेगाउसमें हरी मिर्च धनिया प्याज बारीक कटीडालें.अब नमक कालीमिर्चस्वाद के अनुसार डाल कर अच्छे से मिक्स करेंइसमें एक चम्मच सूजी या बेसन डालें.नॉन स्टिक तवे पर एक बड़ा चम्मच घी डालें.अब एक बड़ी करचीआमलेट का तैयार मसाला डालें.हल्की हल्की गैस पर सेके.कोई कह नहीं सकता यह बिना अंडे वाला आमलेट है.सुबह का हैवी वा हेल्दी नाश्ता तैयार. Sunita Singh -
भरवां टमाटर सब्जी #stuffedtomato with gravy #TRR #W4 #FEB भरवां टमाटर सब्जी #stuffedtomato with gravy #TRR #W4 #FEB
भरवां टमाटर एक बहूत ही लाजवाब रेसिपी है और इसे कई तरह से बनाई जाती है आज मै इसे आपने तरीके सेकैसे बनाती हूॅ आप के साथ शेयर कर रही हू Padam_srivastava Srivastava -
#56 भोग स्पेशल थाली #56 भोग स्पेशल थाली
कड़क मसाला पनीरइसमें हमने एक बड़ी प्याज को पहले काटादो टमाटर बारीक कांटे ,साथ मेंएक प्याज और टमाटर का मसाला पीसाप्याज को भूनकर हमनेउसमें चाप का तैयार मसालाऔर शाही पनीर मसाला डालाफिर उसमें फ्यूरी डालीसब मसाले को अच्छे से भून कर पनीर के बारीक बड़े-बड़े पीस कांटेसब्जी में डाल दिएऊपर से गरम मसाला 1 चम्मच देसी घी बदाम और मखानेआधा कपपीस कर डालें काली मिर्च 2 हरी मिर्च काट के डाली Sunita Singh -
किनवा उपमा और सलाद किनवा उपमा और सलाद
किनवा बहुत फायदेमंद होता है..... और मटर और मनपसंद सबजीयों के साथ बनाने से स्वादिष्ट बनता है मैने ब्रेकफास्ट टाइम या डिनर टाइम मे अक्सर बनाती हुं ..साथ में बीटरूट, गाजर, और प्याज को काट कर सिरका और स्वादानुसार नमक, काली मिर्च नींबू के रस की ड्रेसिंग के साथ सेलेड बनाकर सर्व किया Urmila Agarwal -
#Wf एप्पल बनाना शेक #Wf एप्पल बनाना शेक
एप्पल बनाना शेक इसे हम व्रत या मॉर्निंग के टाइम ले सकते हैं यह हेल्दी और टेस्टी दोनों होता है Archana Devi ( Chaurasia) -
खमन ढोकला#TRT#Md खमन ढोकला#TRT#Md
हमने बेसन का उपयोग करके झटपट खमन ढोकला बनाया, लेकिन इसे चना दाल को भिगोकर और पीसकर भी बनाया जा ता है.नरम गुजराती खमन ढोकला मीठा और खट्टा स्वाद वाला संयोजन है..खमन ढोकला स्वादिष्ट होने के साथ साथ बहुत हेल्दी भी होता है और इसके स्वाद बच्चों को भी बहुत पसंदआटाहै.जिसे आप घर में ही स्पंजी और मुलायम खमन ढोकला तैयार कर सकते है. Madhu Mala'sKitchen -
इडली सांभर काॅम्बो स्पेशल Idli Sambar #MRW #W1 इडली सांभर काॅम्बो स्पेशल Idli Sambar #MRW #W1
इडली सांभर दक्षिण भारत की बहुत ही फेमस रेसिपी है लेकिन लेकिन यह रेसिपी पूरे भारत मे हर जगह पसंद की जाती और हर जगह आसानी से मिल जाती है ये रेसिपी अनेको प्रकार से बनाई जाती और खाने मे भी बहुत ही लाजवाब होती है मैने इसे आज बहुत आसान तरिके से बनाया है आप के साथ शेयर कर रही हू Padam_srivastava Srivastava -
# सोया गरेनयुस पावभाजी # सोया गरेनयुस पावभाजी
# Dpw# turn cookpad 6# e book my favorite winter recipe# विंटर सीजन में पावभाजी मेरी फेवरिट पार्टी डिश है ...और भाजी को पार्टी शुरु होने से पहले..तैयार कर के रख लेती हूं फिर पाव को बटर के साथ सेंक कर सर्व कर लेती हूं ..... इसे मैने सोया चूरा....बहुत सारी सबजीयों के साथ बनायी Urmila Agarwal -
दाल की दुल्हन Dal ki dulhan #FEB #W4 (दाल पीठा) दाल की दुल्हन Dal ki dulhan #FEB #W4 (दाल पीठा)
दाल की दुल्हन रेसिपी मेरी पसंदीदा रेसिपी मे से एक है और बहुत आसान रेसिपी है उत्तर प्रदेश और बिहार के हर घर मे बनती है जब कुछ समझ ना आए और कुछ हल्का खाने का मन हो तो ये रेसिपी बना के खा सकते ये एक हेल्दी रेसिपी है Padam_srivastava Srivastava
More Recipes
Comments