पनीर कोफ्ता पालक करी (Paneer kofta palak curry recipe in Hindi)

Poonam Navneet Varshney
Poonam Navneet Varshney @cook_7755974
Aligarh

#KitchenRockers
#बॉक्स
मैंने बॉक्स में से पालक और पनीर दो सामग्री को लिया है।

पनीर कोफ्ता पालक करी (Paneer kofta palak curry recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#KitchenRockers
#बॉक्स
मैंने बॉक्स में से पालक और पनीर दो सामग्री को लिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पालक की गड्डी
  2. 1बड़ी प्याज़ कटी हुईं
  3. 2टमाटर कटे हुए
  4. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  5. 1कली लहसुन (स्वादानुसार)
  6. 1 चम्मचपनीर कद्दूकस किया हुआ
  7. 1 बड़ा चम्मचफ्रेश मलाई या क्रीम
  8. 1/4 चम्मचजीरा, लाल मिर्च पाउडर और गर्म मसाला
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 इंचदालचीनी स्टिक
  11. 2लौंग
  12. 5-6काली मिर्च
  13. 1तेजपात पत्ता
  14. 1छोटी इलायची या बड़ी इलायची
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 बड़ा चम्मचमक्खन, घी या रिफाइंड
  17. कोफ्ते सामग्री
  18. 300 ग्रामपनीर
  19. 3आलू मेश किये हुये
  20. 1 चम्मचसफ़ेद तिल
  21. 9-10काजू कटे हुए
  22. 1 चम्मचधनिया बारीक कटा हुआ
  23. 1-2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुयी
  24. 3ब्रेड स्लाइस किनारी निकली हुई और क्रश की हुयी
  25. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न फ्लौर
  26. स्वादअनुसारनमक और लाल मिर्च
  27. आवश्यकतानुसाररिफाइंड कोफ्ते तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ..सबसे पहले हम पालक को उबाल कर पीस लेंगे और एक साइड रख देंगे ।

  2. 2

    .एक पैन में 1 चम्मच रिफाइंड गर्म कीजिये.. जीरा चटकाइये और प्याज मिलाइये थोड़ा सा भून जाए तो तेजपात पत्ता, दालचीनी,अदरक, लहसुन और हरी मिर्च मिलाइए और एक मिनट भूनिये टमाटर और 1/2 कप पानी मिलाइये और टमाटर मुलायम होने तक पकाइये और ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए।

  3. 3

    अब हम कोफ्ते तैयार कर लेते हैं-एक बड़े कटोरे में सभी सामग्री को मिलाकर पीठी तैयार कर लीजिये..अब उसके छोटी छोटी बॉल बनाइये..और कड़ाई में रिफाइंड गर्म कीजिये.कोफ्ते गुलाबी होने तक सेक लीजिये और प्लेट में निकाल लीजिये. कोफ्ते तैयार है।

  4. 4

    कड़ाई में घी, मक्खन या आप जो भी आयल में सब्जी बनाये गर्म कीजिये.. प्याज़, टमाटर बाला पेस्ट मिलाइये और कड़ाई छोड़ने तक पकाइये.. धनिया पाउडर मिलाइये 1 मिनट पकाइये.. पालक और नमक मिलाइये ग्रेवी के हिसाब से पानी मिलाइये और 5 मिनट्स पकाइये.. ग्रेवी बहुत गाढ़ी नही होनी चाहिये थोड़ी पतली होनी चाहिए जिससे कोफ्ते आसानी से डिप हो जाए। मलाई या क्रीम मिलाइए 1 मिनट्स पकाइये.. कद्दूकस पनीर और गर्म मसाला मिलाइए और गैस बंद कर दीजिए ।। करी तैयार है..

  5. 5

    जब भी आपको परोसना हो तो प्लेट या कटोरी में कोफ्ते रखिये ऊपर से तेज गर्म ग्रेवी मिलाइये और क्रीम और पनीर से सजा दीजिये.. तैयार है पनीर कोफ्ता पालक करी गर्म गर्म चपाती, लच्छा पराठा या नान से खाइये ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Navneet Varshney
पर
Aligarh
plz join in are group Fun with foodies veg group ..https://www.facebook.com/groups/269670943470123/
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes