पालक पनीर कोफ्ता बादाम ग्रेवी (palak paneer kofta badam gravy recipe in hindi)

Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138

#दश्हरा
पालक की बॉल्स बनाकर पनीर को अंदर स्टफ कर बादाम की ग्रेवी में बनाया है. इसमें प्याज इस्तेमाल नहीं किया.

पालक पनीर कोफ्ता बादाम ग्रेवी (palak paneer kofta badam gravy recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#दश्हरा
पालक की बॉल्स बनाकर पनीर को अंदर स्टफ कर बादाम की ग्रेवी में बनाया है. इसमें प्याज इस्तेमाल नहीं किया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 min
4 सर्विंग
  1. 1बंच पालक काटा हुआ
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 4टमाटर छोटे कटे हुए
  4. 1 कटोरी दही
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  8. 200 ग्राम पनीर
  9. 1 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  10. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचगर्म मसाला
  12. 3 चम्मचतेल
  13. 4हरी मिर्च
  14. 15बादाम
  15. 1टुकड़ा अदरक
  16. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 2 चम्मचमक्खन
  19. 1 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

55 min
  1. 1

    सबसे पहले कोफ्ता बनाने के लिए पालक को धो कर 3 मिनट तक पानी के अंदर उबाले.

  2. 2

    अब पालक को छान ले ताकि पानी निकल जाएं.

  3. 3

    अब एक कड़ाई ले और एक चम्मच तेल डालें.

  4. 4

    अब उसमें जीरा डालें.

  5. 5

    ज़ब जीरा चटकने लगे तब उसमें बेसन डाल कर भुने करीब 3 मिनट तक.

  6. 6

    भुनने के बाद उसमें लाल मिरची पाउडर, 1/2 चम्मच गर्म मसाला,1 चम्मच ग्रीन चिल्ली पेस्ट डाल कर मिलाएं दो या तीन मिनट तक.

  7. 7

    अब गैस को बंद करे और मिश्रण को प्लेट में उतार ले.

  8. 8

    ज़ब तक पालक ठंडा होता है तब तक हम पनीर को मैश कर उसमें थोड़ा सा नमक और गर्म मसाला मिलाकर बॉल्स बना लेते हैँ.

  9. 9

    अब पालक बेसन के मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर उसका आटा गूँथ लेते हैँ.

  10. 10

    अब उस आटे की बॉल्स बनाते हैँ पर पनीर बॉल्स से बडी.

  11. 11

    अब हथेली पर पालक बॉल को रख कर दूसरी हथेली से दबा ले अच्छी तरह से.

  12. 12

    जैसे छोटी सी पूरी.

  13. 13

    फिर उसके बीच में पनीर बॉल को रख कर बंद करे.

  14. 14

    यानी की पनीर को पालक के आटे में स्टफ करे.

  15. 15

    ऐसे ही सारी कोफ्ता बनाएं.

  16. 16

    अब कड़ाई में तेल गर्म करे तलने के लिए.

  17. 17

    ज़ब तेल गर्म हो जाएं तब एक एक कर सारे कोफ्ता को तले.

  18. 18

    ब्राउन और क्रिस्प होने पर उतार ले.

  19. 19

    लीजिये हमारे पालक पनीर कोफ्ता तैयार हैँ.

  20. 20

    अब हम ग्रेवी बनाते है.

  21. 21

    एक कड़ाई ले और उसमें मक्खन और तेल डालें.

  22. 22

    गर्मी होने पर हरी मिर्च, अदरक और बादाम डाल कर भुने पांच से सात मिनट तक.

  23. 23

    अब उसके अंदर कटे हुए टमाटर डालें और मिक्स करे.

  24. 24

    मिक्स करने के गैस धीमी कर कड़ाई को ढक कर पकने दे टमाटर को.

  25. 25

    ज़ब पक जाएं तब गैस को बंद कर ठंडा होने दे.

  26. 26

    ठंडा होने के बाद हम इसे मिक्सी में ग्राइंड करेंगे एक फाइन पेस्ट में.

  27. 27

    अब दोबारा कड़ाई में तेल और मक्खन गर्म करे.

  28. 28

    अब उसमें टमाटर और बादाम का पेस्ट डाल कर भुने ज़ब तक वह घी ना छोड़े.

  29. 29

    फिर दही को फेंट कर उस ग्रेवी में डालें.

  30. 30

    दही डालने के बाद चमचे से चलाते रहे ताकि दही ना फट जाएं.

  31. 31

    ज़ब दही अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं तब उसमें कसूरी मेथी डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करे.

  32. 32

    अब ग्रेवी का गाढ़ापन देख पानी मिलाएं.

  33. 33

    ज़ब उबाल आने लगे अच्छी तरह से तब गैस को धीमी कर पांच मिनट के लिए पकने दे ग्रेवी को.

  34. 34

    अब गैस को बंद करे.

  35. 35

    अब एक बाउल में ग्रेवी डालें और कोफ्तो को बीच में से काट कर ग्रेवी के बीच में डाल दे.

  36. 36

    अब इन्हें चावल या चपाती के साथ सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138
पर

कमैंट्स

Similar Recipes