वॉलनट पनीर कोफ्ता (walnut paneer kofta recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155

#WalnutTwists... वॉलनट पनीर कोफ्ता एक सब्जी है जो उत्तर भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। इस पनीर की सब्जी की रेसिपी दो अलग अलग हिस्सों में बांटी गई है, पहले पनीर के कोफ्ते बनाये जाते है और बाद में प्याज, टमाटर,काजू और वॉलनट पर आधारित मसालेदार ग्रेवी बनायी जाती है और फिर ग्रेवी में कोफ्ते डालकर पकाये जाते है।

वॉलनट पनीर कोफ्ता (walnut paneer kofta recipe in Hindi)

1 कमेंट

#WalnutTwists... वॉलनट पनीर कोफ्ता एक सब्जी है जो उत्तर भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। इस पनीर की सब्जी की रेसिपी दो अलग अलग हिस्सों में बांटी गई है, पहले पनीर के कोफ्ते बनाये जाते है और बाद में प्याज, टमाटर,काजू और वॉलनट पर आधारित मसालेदार ग्रेवी बनायी जाती है और फिर ग्रेवी में कोफ्ते डालकर पकाये जाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. कोफ्ते की सामग्री
  2. 200 ग्रामपनीर, कसा हुआ
  3. 2पीस आलू उबले हुए और क्रश किए हुए
  4. 2पीस हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/2 चम्मचअदरक क्रश किए हुए
  6. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  7. 4 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 2-3 चम्मचकाजू, कटे हुए
  10. 2-3 चम्मचअखरोट कटे हुए
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  13. ग्रेवी के लिए सामग्री
  14. 2-3पीस टमाटर
  15. 8-10पीस काजू 20 मिनट पानी मे भिगोया हुआ
  16. 4 चम्मचअखरोट 20 मिनट पानी मे भिगोया हुआ
  17. 1 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  18. 2पीस हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  19. 1पीस प्याज़ बारीक कटा हुआ
  20. 1/2 चम्मचजीरा
  21. 2पीस लौंग
  22. 1/2 इंचलंबा दालचीनी का टुकड़ा
  23. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  24. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  26. 1 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  27. 1/2 चम्मचचीनी
  28. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी (मेथी के सूखे पत्ते)
  29. 2 चम्मचतेल
  30. 3/4 कपपानी
  31. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बड़े कटोरे में कसा हुआ पनीर, कसा हुआ आलू, कॉर्न फ्लोर, कटी हुई हरी मिर्च, कसा हुआ अदरक, नींबू का रस, हरा धनिया और नमक डालकर सभी को अच्छे से मिलाएं और मिश्रण बना लीजिए हथेलियों में तेल लगाकर उन्हें चिकना कर ले और मिश्रण को बराबर भागों में बाँट लीजिए अब प्रत्येक भाग में से एक एक गोला बना ले और उसे अपनी हथेलियों के बीच दबाकर टिक्की के जैसा गोल आकार दीजिये उसके बीच काजू और अखरोट के 2-3 टुकड़े रखिये

  2. 2

    अब अखरोट और काजू को डालकर लपेटें और फिर से उसे गोल आकार दीजिये। इसी तरह सभी कोफ्ते गोल बॉल बनाकर तैयार करें

  3. 3

    टमाटर को मिक्सी के जार में डालकर पीस ले इसी तरह काजू और अखरोट को भी पीस ले

  4. 4

    गैस ऑन करें कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने दे जैसे ही तेल गरम हो जाए 2 से 3 कच्चे कोफ्ते डालकर ब्राउन होने तक फ्राई करें ध्यान रखे एक बार में ज्यादा कोफ्ते ना डालें नहीं तो कोफ्ते टूट जाएंगे ब्राउन होने पर कोफ्ते को प्लेट में निकाल ले इसी प्रकार सभी कोफ्ता को फ्राई कर ले

  5. 5

    अब एक कड़ाही 2 चम्मच तेल गरम करें उसमे जीरा, लौंग और दालचीनी डालिए और लगभग 30 सेकंड के लिए भून लीजिए। अदरक-लहसुन का पेस्ट डालिए और 10-20 सेकंड के लिए भून लीजिए कटी हुई हरी मिर्च और प्याज़ डालिए और प्याज़ को गुलाबी रंग का होने तक भून ले अब टमाटर की प्यूरी डालकर तेल अलग होने लगे तब तक भून लीजिए अब अखरोट और काजू का पेस्ट डालकर मिला ले और हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, चीनी और नमक डालकर 1से 2मिनट भून ले

  6. 6

    कसूरी मेथी और 1/2 कप पानी डालिए ग्रेवी को गाढ़ी होने तक, लगभग 3-4 मिनट के लिए पकने दीजिये अब कोफ्ते डालिए, अच्छी तरह से मिला ले और गैस बंद कर दीजिये कोफ्ता तैयार है आप इसे अपने पसंद की पूरी पराठे चावल के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes