राइस पेपर रोल्स विथ थाई पीनट सॉस

Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138

#CzarinasofKuchina
#बॉक्स
इस रेसिपी में मैंने मिस्ट्री बॉक्स के तीन इंग्रेडिएंट्स इस्तमाल किए हैं। छोले और पालक को मिक्स किया है और मूंगफली की चटनी बनाई है।यह एक विएटनमेस डिश है ।इसमें मैंने छोले और पालक के साथ इनोवेशन किया है।

राइस पेपर रोल्स विथ थाई पीनट सॉस

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#CzarinasofKuchina
#बॉक्स
इस रेसिपी में मैंने मिस्ट्री बॉक्स के तीन इंग्रेडिएंट्स इस्तमाल किए हैं। छोले और पालक को मिक्स किया है और मूंगफली की चटनी बनाई है।यह एक विएटनमेस डिश है ।इसमें मैंने छोले और पालक के साथ इनोवेशन किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिंट
5 सर्विंग
  1. 1बाउल उबले छोले
  2. 1बाउल पालक कटा हुुुआ
  3. 1/2कटोरी चुकुंदर के बड़े बड़े लच्छे
  4. 1गाजर के स्ट्राइप्स या फिर बड़े बड़े लच्छे
  5. 8-10सुखी लाल मिर्च पानी में भीगी हुई
  6. 1चम्मच नमक
  7. 1कटोरी भुनी हुई मूंगफली
  8. 1छोटा चम्मच आयल
  9. 1/2छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  10. 2चम्मच टमाटर की प्यूरी
  11. 1कटोरी कटी हुई प्याज़
  12. 1चम्मच चाट मसाला
  13. 1निम्बू का रस
  14. 6राइस पेपर शीट्स

कुकिंग निर्देश

50 मिंट
  1. 1

    सबसे पहले छोले को चार से छह घंटे के लिए भिगो दें और उसके बाद छोले को उबाल लें।

  2. 2

    दूसरी ऒर हम तब तक प्याज़ को काट लेते हैं और गाजर और चुकुन्दर का बड़ा बड़ा लच्छा निकाल लेते हैं।

  3. 3

    अब हम एक कडाई ले कर उसमें मूंगफली को भून लेते हैं।

  4. 4

    भुनने के बाद उसके छीलकर उतार उसको मिक्सर में डाल देते हैं।

  5. 5

    साथ में भीगी हुई लाल मिर्च और नमक भी डाल देते हैं।

  6. 6

    अब इसकी चटनी बना लेते हैं।

  7. 7

    लीजिये हमारी थाई पीनट डीप या सॉस तैयार है।

  8. 8

    इस सॉस में निम्बू का रस भी मिला सकते हैं पर मर्ज़ी है अगर किसी को खट्टा चाहिए तोह।

  9. 9

    अब हम दूसरी कड़ाई लेते हैं और उसमें आयल डालकर प्याज़ डालकर भून लेंते हैं।

  10. 10

    फिर छोले,कटा हुआ पालक,नमक और काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर मिक्स करते हैं।

  11. 11

    अब थोड़ी सी टमाटर की प्यूरी डाल कर ढक दे दो से तीन मिनट के लिए।

  12. 12

    छोले में प्यूरी का पानी नहीं रहना चाहिए।

  13. 13

    इसलिए अछि तरह से सूखा ले।

  14. 14

    अब ठंडा होने दे।

  15. 15

    जब ठंडा होजाए तब समझिये फिलिंग के लिए तैयार है।

  16. 16

    इसके बाद एक राइस पेपर शीट लीजिये और उसको पानी में डीप कर निकाल ले और पानी छाड़ ले।

  17. 17

    अब शीट को बिछा कर बीच में छोले पालक मसाला रखे।

  18. 18

    फिर उसके बाद गाजर और चुकुन्दर रखे।

  19. 19

    रखने के बाद शीट को दोनों तरफ से फोल्ड करे।

  20. 20

    फिर नीचे से फोल्ड करे छोले तक।

  21. 21

    फिर छोले समेत फोल्ड करे गाजर और चुकुन्दर को।

  22. 22

    और फोल्ड करते हुए आखिर तक ले जाइए।

  23. 23

    अब धीरे से उठाकर प्लेट में रखिये और बीच में से काट लीजिये ।

  24. 24

    ऐसे ही सारे रोल्स बनाएं।

  25. 25

    लीजिये हमारे राइस पेपर रोल्स विद थाई पीनट सॉस तैयार है सर्व करने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Rastogi
Nilu Rastogi @cook_9771138
पर

कमैंट्स

Similar Recipes