केले और मूंगफली के तिरंगे दहीबड़े

Vrinda Idnani
Vrinda Idnani @cook_9209919

#SizzlingQueens
#बॉक्स
मैंने यहां मिस्ट्री बॉक्स में से दो सामग्री इस्तेमाल की है
कच्चे केले और मूंगफली।
जिसमे से मैंने बहोत ही स्वादिष्ट, तिरंगे और चटपटे दही बड़े बनाये है ।

केले और मूंगफली के तिरंगे दहीबड़े

#SizzlingQueens
#बॉक्स
मैंने यहां मिस्ट्री बॉक्स में से दो सामग्री इस्तेमाल की है
कच्चे केले और मूंगफली।
जिसमे से मैंने बहोत ही स्वादिष्ट, तिरंगे और चटपटे दही बड़े बनाये है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3कचे केले उबले औऱ मैश किये हुए
  2. 1/4 कपभुनी मूंगफली क्रश की हुई
  3. 1/2 कप आलू उबले औऱ मैश किये हुए
  4. 1/4 कपसाबूदाना भीगा हुआ
  5. 1-2 बूंदहरा रंग
  6. 1-2 बूंदकेसरी रंग
  7. नमक स्वादनुदार
  8. 1/4 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  9. 1हरी मिर्च कट्टी हुई
  10. 1/2 चम्मचहरा धनिया
  11. 250 ग्रामदही
  12. 1/4 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  13. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचपिसी चीनी
  15. 200 ग्रामतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में केले आलू मूंगफली साबूदाना नमक काली मिर्च हरी मिर्च हटा धनिया सभी सामग्री को मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब इसके तीन हिस्से करें।
    एक हिस्से में हरा रंग डालकर अच्छे से मिक्स करें।
    दूसरे हिस्से में केसरी रंग डालकर मिक्स कर लें।

  3. 3

    एक हिस्सा सफेद रहेगा ।
    अब पहेले केसरी मिश्रण लेकर गोला बनाएं।

  4. 4

    फिर सफेद मिश्रण लेकर थोड़ा सा हथेली पर फैला कर केसरी गोला रखकर सफेद मिश्रण से बंध करके गोला बनाएं।

  5. 5

    अब हथेली पर थोड़ा सा हरा मिश्रण लें और फैलाकर सफेद वाला गोल रखकर बंध करके होला बना लें ।

  6. 6

    सभी इसी तरह से तैयार कर लें।
    अब इन बॉल्स को मद्यम से धीमी आंच पर तल लें।

  7. 7

    अब दही फेंट लें। उसमे नमक काली मिर्च चीनी डालकर मिला लें।

  8. 8

    अब एक सर्विंग डिश में फेटा हुआ दही डालें।
    ऊपर से ये तिरंगा बॉल काटकर रखें ।

  9. 9

    ऊपर से लाल मिर्च और भुना जीरा छिड़के।
    हरे धनिये से सजाएं ।
    ठंडा सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vrinda Idnani
Vrinda Idnani @cook_9209919
पर

कमैंट्स

Similar Recipes