पालक टाकोज मेयो चना सालसा के साथ

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#CookpadKeHindiChefs
#बॉक्स
मिस्टरी बॉक्स चैलेंज से मैने चार सामग्री (पालक, चीज <पनीर>,छोले,मूँगफली ) लेकर यह डिश तैयार की है ।टाकोज मैने पालक से बनाए है जो कि बहुत स्वादिष्ट ओर स्वास्थ्यवर्धक है ,सालसा छोले से बनाया है।

पालक टाकोज मेयो चना सालसा के साथ

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#CookpadKeHindiChefs
#बॉक्स
मिस्टरी बॉक्स चैलेंज से मैने चार सामग्री (पालक, चीज <पनीर>,छोले,मूँगफली ) लेकर यह डिश तैयार की है ।टाकोज मैने पालक से बनाए है जो कि बहुत स्वादिष्ट ओर स्वास्थ्यवर्धक है ,सालसा छोले से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. टाकोज :-
  2. 1 कप गेहूँ का आटा
  3. 1/4 कपमैदा
  4. 1 बंच पालक
  5. 2हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चमचतेल
  8. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  9. चना सालसा :-
  10. 1 कपछोले उबले हुए
  11. 2 चमचसोया मेयोनेज़
  12. 1प्याज कटा हुआ
  13. 1टमाटर कटा हुआ
  14. 1 चमचकाली मिर्च
  15. 1 छोटा चमचघर का बना चाट मसाला
  16. 1 छोटा चमचघर का बना गरम मसाला
  17. 50 ग्रामपनीर
  18. 2 चमचभुनी मूँगफली
  19. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पालक को साफ कर धोकर ब्लांच कर लेंगे। फिर ठंडे पानी में डालेंगे। जिससे पालक का रंग नही बदलता। अभी इसमें हरी मिर्च डालकर पीस लेंगे।

  2. 2

    पालक पेस्ट तैयार।अभी 1 कटोरी मे आटा, मैदा, तेल, नमक, पालक पेस्ट डालकर गूँथेगे ।आटा थोड़ा टाईट ही रखना है।

  3. 3

    5 मिनट रखेंगे। लगभग 8 -9नींबू के आकार की लोईया बनेंगी। इनको पतला बेलना है ओर कांटे से छेद करने है जिससे यह फूले ना ।

  4. 4

    अभी इसे गरम तेल मे तल लेंगे दोनो साईड हल्का तलने पर इसको पलटे की सहायता से आधा मोडे़ंगे ।बीच मे थोड़ा गेप रखेंगे। कड़क होने के बाद टीशु पर निकाल लेंगे, इसी तरह सारे टाकोज तैयार कर लेंगे। आइए अब सालसा तैयार करते है।

  5. 5

    पनीर को छोड़कर सारी सामग्री को एक बडी़ कटोरी में डालकर मिक्स करेंगे।

  6. 6

    टाकोज के अदंर भरेंगे।सारे टाकोज मे सालसा भरकर उपर से पनीर गरेट किया हुआ डालकर चाट मसाला डालकर। प्लेट में अरेंज कर परोसेंगे

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट😋 पालक टाकोज चना सालसा के साथ।। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

कमैंट्स

Similar Recipes