केले की मूस मूँगफली की प्रालिन के साथ (बनाना मूस विथ पीनट प्रालिन)

Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363

#swadkedeewane
#बॉक्स
मैंने मिस्ट्री बॉक्स से केला ,चीज़ और मूंगफली लेकर डिश तैयार की है ।मैंने इन सबसे केले की मूस के साथ मूंगफली की प्रालिन बनाया है । यह बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट होता है ।मूस बनाने में मैंने जिलेटिन का प्रयोग नही किया है ।

केले की मूस मूँगफली की प्रालिन के साथ (बनाना मूस विथ पीनट प्रालिन)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#swadkedeewane
#बॉक्स
मैंने मिस्ट्री बॉक्स से केला ,चीज़ और मूंगफली लेकर डिश तैयार की है ।मैंने इन सबसे केले की मूस के साथ मूंगफली की प्रालिन बनाया है । यह बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट होता है ।मूस बनाने में मैंने जिलेटिन का प्रयोग नही किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. मूस के लिए -
  2. 2 पके हुए केले
  3. 1 कपव्हिप्पिंग क्रीम
  4. 1 बड़ा चम्मचक्रीम चीज़
  5. स्वादानुसारशक्कर
  6. 1 छोटा चम्मच शहद
  7. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  8. प्रालिन के लिए -
  9. 1 कप मूँगफली
  10. 1/4 कपशक्कर
  11. 1 बड़ा चम्मचपानी
  12. 1 छोटा चम्मच मक्खन
  13. सजाने के लिए -
  14. 1 छोटा चम्मच चॉकलेट पाउडर
  15. 4-5केले के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    मूस के लिए - एक ठंडे बर्तन में व्हिप्पिंग क्रीम ले और इसमें 2 छोटा चम्मच शक्कर डाले । इसे तब तक फेटे जब तक यह मुलायम और हल्की हो जाये ।इसे एक तरफ रखे ।

  2. 2

    अब दूसरे बर्तन में क्रीम चीज़ लेकर उसमें 1 छोटा चम्मच शक्कर डाले । अब इसे अच्छे से मुलायम होने तक फेट ले ।

  3. 3

    केले को छोटे टुकड़ों में काटे। अब एक जार में केले के टुकड़े,शहद और निम्बू का रस डालकर पीसकर प्यूरी जैसा बना ले ।

  4. 4

    अब केले की प्यूरी में फेटी हुई व्हिपड क्रीम और क्रीम चीज़ मिला दे । सभी चीजों को अच्छे से मिलाये। केले की मूस तैयार है,इसे ग्लास में या कप में डाले और फ्रिज में रख दे ।

  5. 5

    अब मूंगफली की प्रालिन के लिए - एक पैन में मूंगफली को सुनहरा होने तक भूने । इसे ठंडा करके दरदरा पीस ले।

  6. 6

    अब एक पैन में पानी और शक्कर ले । इस तब तक पकाये जब तक शक्कर भूरे रंग की होने लगे। इस समय मक्खन और भुनी हुई मूंगफली डाले । अच्छे से मिलाये। इसे बटर पेपर के ऊपर फैलाये और ठंडा होने दे।मूंगफली की प्रालिन तैयार है । इसे टुकड़ों में काटे।

  7. 7

    परोसने के लिए - मूस को फ्रिज से निकाले और इस पर चॉकलेट पाउडर डाले ।साथ मे मूँगफली की प्रालिन और केले के टुकड़े रखे और ठंडा परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363
पर

कमैंट्स

Similar Recipes