आटा गुड़ लड्डू (Atta gur ladoo recipe in Hindi)

Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
Dehradun Uttarakhand
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी गेहूं का आटा
  2. 1 कटोरी कद्दूकस किया हुआ नारियल
  3. आवश्यकता अनुसार ड्राई फूट्स
  4. 3,4 चम्मचदेसी घी
  5. 2 कटोरी कद्दूकस किया हुआ गुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाई गरम करने रखे उसमें आटा डाल गुलाबी होने तक भूनें कम से कम 10,15,मिनट गेस मीडियम ओर लों ही रखे ।गेस बन्द कर उसको चलाते रहे नहीं तो जल जाएगा।जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो गुड़ मिक्स कर ले।निर्यल को ग्राइंड कर ले ।उसके बाद आता ओर गुड़ के मिक्सर को बी ग्राइंड कर ले।

  2. 2

    अब सब मिक्सर को एक साथ कर ले ओर उपर से,3,4,चम्मच पिगला हुआ घी मिक्स करे ओर लड्डू बना ले। लड्डू जुड़े ना तो घी ओर डाल ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tara Gurung
Tara Gurung @cook_17333680
पर
Dehradun Uttarakhand

कमैंट्स

Similar Recipes