मक्के के पकोड़े

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममक्के का आटा
  2. 100 ग्रामबैगन महीन कटा हुआ
  3. 1प्याज महीन कटी हुई
  4. 2उबले हुये आलू
  5. 100 ग्रामगोभी महीन कटी हुई
  6. 1/2 चम्मचधनिया पावडर
  7. 3हरी मिर्च
  8. 1पीस छोटा अदरक का महीन कटा हुआ
  9. 1/2 चम्मचहींग
  10. 1/2 चम्मचखटाई
  11. 1 चम्मचगर्म मसाला
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 चम्मचहरी धनिया महीन कटी हुई
  15. 200 ग्रामतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मक्के के आटे को लेकर गाढ़ा गाढा घोल लेते हैं उसके बाद उसमें आलू महीन मैश किया हुआ, गोभी,बैगन, प्याज, हरी धनिया महीन कटी हुई हरी, हरी मिर्च,अदरक महीन कटी हुई डाल कर मिलाते हैं ।

  2. 2

    फिर उसमें खटाई, मिर्ची, हरी धनिया पावडर, नमक डालकर मिक्स कर लेते है ।और पकोड़े का आकार द देते है ।

  3. 3

    कढाई में तेल गर्म करके पकोडो को हल्का गुलाबी होने तक तलते है ।

  4. 4

    इसे चटनी या टमैटो साँस के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
पर

कमैंट्स (2)

Sajan Kewat
Sajan Kewat @cook_18869647
खटाई के लिए कौन सा चीज है

Similar Recipes