अवधी मैरिनेटेड गोभी इनसाइड गैलेट (Awadhi Marinated Gobi Inside Galette recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Monika Rastogi
Monika Rastogi @monika_yati
Bangalore

#CzarinasofKuchina
#फिनाले
शैफ सिद्धार्थ जी की अवधी गोभी से प्रभावित हो कर मैंने यह डिश बनाई है जिसमें अवधी गोभी की सभी सामग्री को लिया है, गोभी को मैरीनेट व ग्रिल किया और एक फ्रेंच डिश गैलेट में भरकर बेक किया है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

70 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 1/4 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/2 कपमक्खन
  4. 6 चम्मचबर्फ का पानी
  5. भरने के लिए
  6. 1/2गोभी का फूल
  7. 5 चम्मचदही
  8. 3 चम्मचमैदा
  9. 1इलायची
  10. 1/4 चम्मचजीरा
  11. 1लॉन्ग
  12. 1 छोटाअदरक का टुकड़ा
  13. 1लहसुन की कली
  14. 2 चम्मचकाजू का पेस्ट
  15. 1 चम्मचनमक
  16. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  17. 2प्याज गोल कटी हुई
  18. 1टमाटर गोल कटा हुआ
  19. 1/4 चम्मचहल्दी
  20. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  21. 2 चम्मचक्रीम
  22. 1 चम्मचकैवड़ा जल
  23. 1 चम्मचमिक्सड हर्बस्
  24. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

70 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में मैदा, दही, फ्रेश क्रीम, काजू का पेस्ट, केवड़ा का अर्क, मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, नमक आदि ले ले।

  2. 2

    अब लहसुन, अदरक, जीरा, इलायची व लौंग को पीस लें और दही के मिश्रण में डालकर मिला लें।

  3. 3

    अब तैयार मिश्रण में कटी व धुली हुई गोभी और प्याज को मैरिनेट करें और आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

  4. 4

    एक प्लेट में मैदा व नमक को मिला लें उसमें फ्रिज के ठंडे मक्खन के टुकड़े डालें। उनको हाथ से मिलाएं जब तक अच्छी तरह मक्खन मैदा से मिल नहीं जाता।

  5. 5

    अब आवश्यकतानुसार पानी डालकर इसे मल ले और थैली में बांधकर फ्रिज में आधे घंटे के लिए रखते हैं।

  6. 6

    अब मैरिनेटेड सब्जियों को एक पैन में हल्का सा तेल डालकर दोनों तरफ से ग्रिल कर ले ।

  7. 7

    गूंधी हुई मैदा को 4 भाग में काट ले, फिर लोई बनाकर उसे गोल बेल ले, उसके ऊपर बीच में तैयार बचें मेरिनेशन की एक लेयर लगा दें और ऊपर ग्रिल सब्जियां रख दें।

  8. 8

    इसके बाहर की साइड्स को अंदर की तरफ फोल्ड कर दें और एक ब्रश की सहायता से अंडे की सफेदी को इसके किनारों पर लगा दे। प्रिहीटेड माइक्रोवेव में इसे 180° तापमान पर आधे घंटे के लिए ग्रिल कर ले। इसी तरह बाकी के 3 गैलेट और तैयार कर ले।

  9. 9

    तैयार अवधी मैरिनेटेड गोभी इनसाइड गैलेट को मिक्स्ड हर्बस्, नमक व कटे हुए हरे धनिया से गार्निश करें और गरमा-गरम चटनी के साथ सर्व करें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Monika Rastogi
Monika Rastogi @monika_yati
पर
Bangalore
I am a home maker n love to cook different dishes for my family n guests.
और पढ़ें

Similar Recipes